सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार Social Media
सेलिब्रिटी

सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार, कही बात

Author : Sudha Choubey

सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार और सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) इन दिनों फाइनेंशियल क्राइसिस झेल रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फाइनेंशियल संकट और स्वास्थ्य के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि, कोरोना महामारी में काम ना मिलने की वजह से उनकी सारी बचत भी खत्म हो गई है। उन्होंने 'शापित', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'बजरंगी भाईजान' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मों में काम किया है।

सुनीता शिरोल ने कही यह बात:

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता शिरोल ने कहा, "मैं तब तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गई। मैंने उस दौरान जीवित रहने के लिए अपनी सारी सेविंग का उपयोग कर लिया। दुर्भाग्य से, मुझे उस समय किडनी में संक्रमण और घुटने में तेज दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वह काफी बुरा वक्त था, लेकिन उससे ज्यादा बुरा तो मेरे साथ तब हुआ, जब मैं अस्पताल में दो बार गिर गई और मेरा बायां पैर टूट गया। मैं इसे अब और नहीं मोड़ सकती। मेरी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रही हूं।"

सुनीता शिरोल ने बताया, "मैं एक फ्लैट में किराए पर रह रही थी। चूंकि मेरे पास एक रुपया नहीं बचा था, तो मैं 3 महीने तक उस फ्लैट का किराया नहीं दे पाई। मैं CINTAA की शुक्रगुजार हूं कि, उन्होंने मेरी मदद के लिए नूपुर अलंकार को भेज दिया। वह फिलहाल मुझे अपने घर पर ले आई हैं और मेरे लिए एक नर्स भी रखी है।"

काम शुरू करने को लेकर कही यह बात:

सुनीता काम फिर से शुरू करने को लेकर कहती हैं, "मैं काम शुरू करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से कब चल पाऊंगी। मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है, जब तक मैं अपने पैर पर खड़ी ना हो जाऊं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT