दीपिका ने क्यों किया फीफा ट्रॉफी का अनवारण
दीपिका ने क्यों किया फीफा ट्रॉफी का अनवारण Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

शाहरुख का स्टारडम या इस्लामिक कनेक्शन? जानिए दीपिका ने क्यों किया फीफा ट्रॉफी का अनवारण

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। कतर में फीफा विश्वकप 2022 का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले जिस फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी को देखने के लिए दुनियाभर के फुटबॉल फैंस इंतजार कर रहे थे, उस ट्रॉफी का अनावरण बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने किया। हालांकि इसको लेकर अब एक नया विवाद भी शुरू हो गया है। कुछ लोग इसे फिल्म पठान से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसका इस्लामिक कनेक्शन भी निकाल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है।

सोशल मीडिया का दावा :

दीपिका पादुकोण द्वारा फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि, ‘यह शाहरुख खान की दुनियाभर में फैली लोकप्रियता का नतीजा है कि उनकी फिल्म की अभिनेत्री को ट्रॉफी के अनावरण के लिए चुना गया है।’ वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, ‘क़तर एक मुस्लिम देश है इसलिए उसने शाहरुख खान की फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए दीपिका को इस इवेंट में बुलाया।’ इनके अलावा भी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे है।

क्या है सच्चाई?

आपको बता दें कि इसके पीछे ना तो शाहरुख खान या दीपिका पादुकोण का स्टारडम है और ना ही कोई इस्लामिक कनेक्शन। दरअसल दीपिका पादुकोण इस साल मई से लक्जरी कपड़ों और एक्सेसरीज़ ब्रांड लुईस वुइटन की ग्लोबल एंबेसेडर हैं। लुईस वुइटन साल 2010 से फीफा विश्वकप का पार्टनर है। ऐसे में लुईस वुइटन ने फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाने के लिए अपनी ग्लोबल एंबेसेडर दीपिका पादुकोण को चुना था। इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ने एक स्पैनिश फुटबॉलर के साथ एंट्री की थी।

दीपिका पादुकोण ने क्या पहना था?

फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अनावरण के दौरान दीपिका पादुकोण व्हाइट शर्ट, ब्राउन कलर के ओवर कोट, ब्लैक बेल्ट के साथ नजर आई थीं। फीफा विश्वकप के फाइनल में दीपिका पादुकोण को देख उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे। लोगों ने उनकी खूबसूरती की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT