कोरोना वायरस की चपेट में आईं शनाया कपूर
कोरोना वायरस की चपेट में आईं शनाया कपूर Social Media
सेलिब्रिटी

कोरोना वायरस की चपेट में आईं शनाया कपूर, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर से देशभर में बढ़ने लगी है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री भी एक बार फिर कोरोना की चपेट में आती नजर आ रही है। बीते दिनों कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के संक्रमित होने के बाद अब अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना वायरस संक्रमित गई है। इस खबर की जानकारी शनाया कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। शनाया से पहले उनकी मां महीप कपूर (Maheep Kapoor) भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं।

शनाया कपूर ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री शनाया कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं। शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गई हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।"

कोरोना वायरस की चपेट में आईं शनाया कपूर

प्रोटोकॉल का कर रही हैं पालन:

अभिनेत्री शनाया कपूर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "4 दिन पहले मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन एहतियात के तौर पर जब उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं फिलहाल डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।" शनाया कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे, तो शनाया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। शनाया बॉलीवुड निर्माता करण जोहर की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं।

करीना और अमृता भी हो चुके हैं संक्रमित:

आपको बता दें कि, इससे पहले बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। सीमा खान के अलावा उनके 10 साल के बेटा योहान और उनकी बहन भी इस कोरोना की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि, यह सभी हस्तियां फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी। जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और आलिया भट्ट का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT