सुशांत केस: NCB के सदस्य को हुआ कोरोना
सुशांत केस: NCB के सदस्य को हुआ कोरोना Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत केस: NCB के सदस्य को हुआ कोरोना, रोकी गई श्रुति मोदी से पूछताछ

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी टीम ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। इस केस में आए ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है, जिसके बाद बाकी सदस्यों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। NBC को आज सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बिजनेस मैनेजर जय शाह और श्रुति मोदी से पूछताछ करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमण की खबर आने के बाद श्रुति मोदी को वापस भेज दिया गया है।

जांच में हो सकती है देरी:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीबी के इस अधिकारी का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभी आटीपीसीआर करवाना बाकी है। अगर यह भी पॉजिटिव आता है, तो पूरी टीम का कोरोना टेस्ट होगा। कोरोना वायरस से संक्रमण की खबर से इस केस की जांच में देरी हो सकती है। यह भी हो सकता है कि, कुछ दिनों के लिए इस केस की जांच को रोक दिया जाए।

रोक दी गई पूछताछ:

बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन से पूछताछ बीच में ही रोक दी गई है। खबर के अनुसार, एनसीबी की एसआइटी टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद श्रुति मोदी को वापस भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि, टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी आज पूछताछ नहीं होगी। जांच एजेंसी के बाकि सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। एनसीबी ने मंगलवार को श्रुति मोदी और जया साहा को तलब किया था। इन दोनों से अभी तक ईडी और सीबीआई ने ही पूछताछ की थी।

आपको बता दें कि, जांच एजेंसी ने ड्रग्स मामले में 2 दिन पूछताछ के बाद 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था। अगले दिन यानी 9 सितंबर को एक्ट्रेस को भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया। रिया की जमानत अर्जी लोअर कोर्ट्स से 2 बार खारिज हो चुकी है। ड्रग्स मामले में NCB ने अब तक रिया और उनके भाई शोविक समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। शौविक भी आज हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT