विवादित बयान के मामले में Shweta Tiwari ने माफी मांगी
विवादित बयान के मामले में Shweta Tiwari ने माफी मांगी Social Media
सेलिब्रिटी

भोपाल में दिए विवादित बयान के मामले में Shweta Tiwari ने माफी मांगी, दी ये सफाई

Priyanka Yadav

Shweta Tiwari Apologises : भोपाल में अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भगवान को लेकर आपत्‍तिजनक बयान दिया था, भोपाल में विवादित बयान के मामले में अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में केस भी दर्ज हुआ। आपत्‍तिजनक बयान पर विवाद गहराने के बाद श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली है।

श्वेता तिवारी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी :

बता दें, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद उनके खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया था, इसके कुछ घंटे बाद ही श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली। श्वेता तिवारी ने लिखा- उनके बयान को गलत समझा गया। उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके बयान से अनजाने में लोगों को चोट पहुंची है। इसके लिए वे माफी मांगती हैं।

मैं खुद भगवान में विश्वास करती हूं इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए मैं माफी मांगती हूं।
श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari ने दी बयान पर सफाई

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने इस बयान को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है, इस पूरे मसले पर श्वेता तिवारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। श्वेता तिवारी ने बताया कि जब इस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा तो पता चलेगा कि इस बयान में 'भगवान' सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं।

श्वेता तिवारी ने दिया था ये बयान :

दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में श्वेता तिवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा था- ‘मेरी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं’ उनके इसी बयान को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया था, वहीं श्वेता तिवारी की ये आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसके बाद इस मामले में श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT