जान के मराठी कमेंट पर पिता कुमार सानू ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
जान के मराठी कमेंट पर पिता कुमार सानू ने हाथ जोड़कर मांगी माफी Social Media
सेलिब्रिटी

जान के मराठी कमेंट पर पिता कुमार सानू ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

Author : Sudha Choubey

कलर्स चैनल का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस 14' में हाल ही में कंटेस्टेंट कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद MNS नेता अमये खोपकर भड़क गए और उन्होंने जान का करियर तबाह करने और कलर्स चैनल को शो बंद करने धमकी दे डाली। मामला बढ़ता देख चैनल ने जान की गलती के लिए माफी मांगी और फिर जान ने भी अपनी गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। अब बेटे के कमेंट पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने माफी मांगी है।

कुमार सानू ने शेयर किया पोस्ट:

कुमार सानू ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि, बीएमसी ने कोविड के समय मेरा ध्यान रखा। इस सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया। मैंने सुना कि, मेरे बेटे जान ने एक बहुत ही गलत बात कही, जो हमने 40-41 साल में ऐसा सोचा भी नहीं।"

सिंगर आगे कहते है, "जिस मुंबई शहर ने मुझे ये आशीर्वाद दिया था, मुझे नेम फेम दिया। उस मुंबई देवी, उस महाराष्ट्र के बारे में ऐसी कोई बात मैं तो सोच नहीं सकता। हालांकि मेरे बेटे ने जो भाषाओं के बारे में कहा मैं कहना चाहता हूं कि, मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूं। मैंने हर भाषा में गाना गाया है।"

कुमार सानू वीडियो में आगे कहते हैं, "मेरा बेटा जो है मैं पिछले 27 साल से उससे अलग हूं। मुझे नहीं पता कि उनकी मां ने उन्हें क्या शिक्षा दी है। एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं। बाला साहब से लेकर अभी तक मैं जुड़ा रहा हूं। इस तरह की बातें सुनने के बाद मुझसे रहा नहीं गया।"

उन्होंने आगे कहा, मैंने प्रताप सरनाईक जी से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि, चिंता की कोई बात नहीं है। मैं एक बार और क्षमा मांगना चाहता हूं। मुझे इस महाराष्ट्र की धरती ने सबकुछ दिया है। ऐसी नालायक वाली बात उसे नहीं करनी चाहिए थी। मैं बीएमसी का मेरा ध्यान रखा, थैंक यू। मुझे माफ़ कर देना, मेरे परिवार को माफ कर देना। मेरे एक्स परिवार को भी माफ कर देना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT