सोहा अली खान ने पिता की कब्र पर पढ़ी दुआ, बेटी इनाया भी आईं नजर
सोहा अली खान ने पिता की कब्र पर पढ़ी दुआ, बेटी इनाया भी आईं नजर Social Media
सेलिब्रिटी

सोहा अली खान ने पिता की कब्र पर पढ़ी दुआ, बेटी इनाया भी आईं नजर

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पिता और जानी-मानी अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के पति मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की 10वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने पिता को याद किया है। पिता की कब्र पर सोहा अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ दुआ पढ़ती हुई दिखाई दीं।

सोहा अली खान ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता मंसूर अली खान की कब्र पर दुआ पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी इनाया खेमू (Inaaya Kemmu) और मां शर्मीला टैगोर भी नजर आ रहीं हैं। नन्ही इनाया ने भी मां सोहा के साथ अपने नाना की कब्र पर दुआ पढ़ी।

सोहा अली खान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहें हैं। सोहा ने इस दौरान सफेद रंग का सूट सलवार पहना हुआ है। वहीं इनाया ने हल्के पीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई नजर आ रहीं हैं। जबकि शर्मीला टैगोर प्रिटेंड आउटफिट पर सफेद चुन्नी डाले हुए दिख रहीं हैं। सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आप हमारे लिए तब तक मरे नहीं हैं, जब तक हम आपको भूल नहीं जाते..."

इसके अलावा सोहा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पिता को बचपन की कुछ फोटोज शेयर की है। इस तस्वीर में सोहा अली खान के साथ उनकी बेटी इनाया भी दिखाई दे रहीं हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है।

सोहा अली खान ने पिता की कब्र पर पढ़ी दुआ, बेटी इनाया भी आईं नजर

बता दें कि, पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी को उनके निधन के बाद हरियाणा के पटौदी में बने उनके पुश्तैनी महल 'पटौदी पैलेस' में ही दफनाया गया था। इस पैलेस को बने करीब कई साल हो गये हैं। मंसूर अली खान इफ्तिखार अली खान के बेटे थे, जो प्रसिद्ध क्रिकेटर रहे थे। इनकी मां बेगम साजिदा सुल्तान थीं। सैफ अली खान मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के बेटे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT