सोनू निगम ने अब तक नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स'
सोनू निगम ने अब तक नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स' Social Media
सेलिब्रिटी

सोनू निगम ने अब तक नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स', खुद बताई इसके पीछे की वजह

Sudha Choubey

Sonu Nigam on The Kashmir Files: बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को रिलीज हुए एक महीने हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अभी भी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में जो कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया उसने लोगों के दिलों को छुआ। फिल्म की तारीफ बॉलीवुड सेलेब्स तक करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, सोनू निगम (Sonu Nigam) एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने खुलासा किया है कि, उन्होंने अब तक 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

सोनू निगम ने बताई वजह:

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बताया कि, वो अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए पाए हैं। सोनू निगम ने रिलीज के 1 महीने बाद भी फिल्म न देख पाने की पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि, "अभी तक मैंने कश्मीर फाइल्स देखी नहीं है। इसके पीछे दो कारण है। एक तो ये है कि, जब फिल्म आई तो मैं दुबई में था। दुबई में रिलीज नहीं हुई थी। जब मैं यहां आया, तो मुझमें फिल्म देखने की हिम्मत नहीं आई।"

मैं फिल्म देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाया: सोनू निगम

उन्होंने कहा कि, "जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो मुझे अभी भी रोना आ रहा है। यह केवल कश्मीर के बारे में नहीं है। मैं ऐसे सभी अपराधों को लेकर संवेदनशील हूं। मैं फिल्म देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।" एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सोनू निगम ने ये सारी बातें कही। इस दौरान उन्होंने फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान पर भी रिएक्शन दिया।

अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले सोनू निगम:

वहीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को कश्मीरी पंडितों का अपमान बताते हुए सोनू निगम ने कहा, "मैंने उनकी स्पीच सुनी, जिसमें वे मजाक उड़ा रहे थे। खिल्ली उड़ा रहे थे। बीजेपी का उड़ा रहे हो, उड़ाओ। उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन उन्होंने बहुत अजीब सी बात की। उन्होंने कहा झूठी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वो जो लोग फिल्म देखकर रो रहे थे, वो झूठी फिल्म को देखकर रो रहे थे। एक दूसरे इंटरव्यू में वे कह रहे हैं कश्मीरी पंडितों के साथ बुरा हुआ, बीजेपी ने क्या किया। एक ओर आप कह रहे हैं अत्याचार हुआ और दूसरी तरफ कह रहे हैं कि, झूठी फिल्म है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT