शूटर कोनिका की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया हाथ
शूटर कोनिका की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया हाथ Social Media
सेलिब्रिटी

शूटर कोनिका की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया हाथ, भेजी ढाई लाख की राइफल

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद अपने असल जीवन में कई लोगों के मसीहा बन चुके हैं। असल जीवन में कई लोगों के लिए मसीहा और मददगार बन कर उन्होंने पूरे देश में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित कर ली है। इस बीच दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शूटर कोनिका लायक (Shooter Konica Layak) को ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी है। खुद की राइफल न होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था।

ट्वीट करके सोनू सूद से मांगी थी मदद:

बता दें कि, धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि, वह खुद की राइफल खरीद सके। कोनिका बताती हैं कि, उनके पास खुद की राइफल नहीं होने की वजह से वह दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलने जाती थीं। उन्होंने राइफल को लेकर अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया था। जिसके बाद सोनू सूद ने कोनिका लायक के लिए ढाई लाख की जर्मन राइफल भेजी।

सोनू सूद ने किया था वादा:

10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का वादा किया था। यह राइफल जर्मनी से आई है, इस वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। कोनिका ने बताया कि, 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई। कोनिका ने कहा कि, सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी। अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगी।

खेल मंत्री से भी मांगी थी मदद:

कोनिका ने बताया कि, उसने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेल मंत्री से लेकर स्थानीय सांसद से मिलकर गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों को की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे। कोनिका भारतीय टीम की तरफ से ओलंपिक में मेडल जीकर देश का नाम रोशन करना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT