सोनू सूद ने बच्चों के लिए शुरू की स्कॉलरशिप
सोनू सूद ने बच्चों के लिए शुरू की स्कॉलरशिप Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

सोनू सूद ने बच्चों के लिए शुरू की स्कॉलरशिप, मुफ्त में दिलाएंगे शिक्षा

Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर एक्टर ने उन्हें अपने घर पहुंचाया और उसके बाद कई मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था की है। सोनू सूद अब गरीब लोगों के रोजगार में मदद कर रहे हैं और बच्चों को एजुकेशन के लिए संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं। हजारों प्रवासी मजदूरों और देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने अपनी मां सरोज सूद के नाम पर एक स्कॉलरशिप शुरू की है, जो गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए दी जाएगी। इसके लिए सोनू ने बकायदा एक ईमेल एड्रेस भी शेयर किया है।

माँ के नाम पर शुरू किया स्कॉलरशिप:

बताया जा रहा है कि, एक्टर ने अपनी मां के नाम पर यह स्कॉलरशिप शुरू की है। एक्टर ने एक ट्वीट कर बताया है, "हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी! हम कहां से हैं, हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ-स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए फुल स्कॉलरशिप...ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें।" Email करें scholarships@sonusood.m

सोनू सूद पर शेयर किया पोस्ट:

इस स्कॉलरशिप के बारे में बताते हुए सोनू ने एक नया नारा देते हुए कहा, "हिंदुस्तान बढ़ेगा तभी, जब पढ़ेंगे सभी!' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं बच्चों को उनकी हायर एज्युकेशन में मदद करूंगा। मुझे यकीन है कि, पैसों की कमी किसी को भी अपने सपनों को पूरा करने में बाधा नहीं बननी चाहिए। जो भी बच्चे ऐसी स्कॉलरशिप चाहते हैं वे मुझे अगले 10 दिन में scholarships@sonusood.me पर मेल करें और मैं उनकी मदद के लिए तैयार रहूंगा।"

इन्हें मिलेगा स्कॉलरशिप:

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजिनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइन्स, फैशन, जर्नलिज्म और बिजनेस स्टडीज जैसे कई कोर्स के लिए होगी। वहीं, स्कॉलरशिप के लिए कुछ शर्ते भी हैं और इसके आधार पर बच्चों की सोनू सूद की ओर से मदद की जाएगी।

स्कॉलरशिप के बारे में बात करते हुए कही यह बात:

इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा है कि, कैसे गरीब बच्चे अपनी पढ़ाई का खर्च देने में असमर्थ हैं। कुछ गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन क्लासेज में शामिल होने के लिए फोन, टैबलेट या लैपटॉप तक नहीं हैं, जबकि कुछ के पास फीस ही जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए मैंने देशभर की कुछ यूनिवर्टीज से समझौता किया है ताकि वह मेरी मां प्रफेसर सरोज सूद के नाम पर इन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT