सोनू सूद ने खोला अक्षय कुमार के सुपरपावर का राज
सोनू सूद ने खोला अक्षय कुमार के सुपरपावर का राज Social Media
सेलिब्रिटी

सोनू सूद ने खोला अक्षय कुमार के सुपरपावर का राज, जानें क्या कहा

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे हैं। वो इन दिनों हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने जहां प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किताबें मुहैया करवा रहे हैं, तो किसी को ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए मोबाइल फोन दिलवा रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने अक्षय कुमार को लेकर बहुत ही मजेदार बात कही है। सोनू सूद ने अक्षय कुमार की सुपरपावर नोटों को तेजी से गिनने को बताया है। उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि, हाल ही में अभिनेत्री नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा सीजन-5 में सोनू सूद नजर आए। इस दौरान उनसे बॉलीवुड की कुछ हस्तियों के सुपरपावर्स के बारे में पूछा गया। फराह खान को लेकर सोनू सूद बोले, ''उन्हें आप पर चिल्लाने के लिए माइक की जरूरत नहीं है। अगर वह मुंबई में बोलेंगी तो उनकी आवाज पंजाब तक सुनाई देगी।''

अक्षय कुमार को लेकर कही यह बात:

वहीं इस शो में सोनू सूद से अक्षय कुमार के सुपरपॉवर के बारे में पूछा गया। सोनू सूद ने अक्षय कुमार के सुपरपावर के बारे में बताते हुए कहते हैं, ''नोट बड़ी तेजी से गिनता है यार। जितने पैसे कमाता है वह धड़-धड़-धड़-धड़ गितना है। मुझे लगता है काउंटिंग मशीन भी ली होगी, लेकिन कहता होगा बड़ी स्लो गिनती है, इसे हटाओ पीछे, आने दे इसे।''

सलमान खान को लेकर कही यह बात:

वहीं सोनू सूद ने सलमान खान के सुपरपॉवर के बारे में कहा, "ट्रैक्‍टर बड़ा कमाल चलाता है। मुझे इतना पता नहीं था कि वो ट्रैक्‍टर चलाते हैं और इसके बाद मैंने उनके ट्रैक्‍टर चलाते हुए कई वीडियोज देखे, मुझे लगता है कि, सलमान भाई के बाजू में बैठकर थोड़ी खेती-बाड़ी करनी चाहिये मुझे।"

आपको बता दें कि, हाल ही में सोनू सूद ने नेशनल कराटे प्लेयर की सर्जरी कराने का जिम्मा लिया। ट्विटर पर एक यूजर ने ल‍िखा, ''सर मेरी दोस्‍त विजेंदर कौर SGFI नेशनल कराटे प्‍लेयर हैं। 7 महीने पहले जनवरी में प्रैक्टिस के दौरान उसके सीधे पैर के घुटने में इंजरी हो गई थी। आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के चलते वह सर्जरी नहीं करवा पा रही हैं। हमने काफी जगह मदद मांगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कृप्या हमारे देश की बेटी की सहायता करें।''

गौरतलब है कि, अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में आम जनता के बीच काफी मशहूर हुए। मुंबई में फंसे भारत के विभिन्न राज्यों के मजदूरों को उन्होंने बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए मंजिल तक पहुंचाया है। सोनू ने वैसे तो बॉलीवुड में अपनी शुरूआत एक अभिनेता के रूप में कि थी, पर 2010 में रिलीज दबंग में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक की भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया और बाद में उन्होंने शूटआउट एट वडाला और एंटरटेंमेंट जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT