अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखी खास बात
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखी खास बात Social Media
सेलिब्रिटी

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखी खास बात, फैंस कर रहें हैं तारीफ

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और वो हर दिन नई पहल कर रहे हैं। इन सबके बीच COVID-19 के दूसरे बेव में मदद के लिए हर वक्त तैयार सोनू सूद ने ट्विटर पर कहा है कि, जरूरमंद लोगों की मदद करना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से कहीं बेहतर काम है। यह बात दिग्गज अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कही है।

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर ही लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "आधी रात को कई सारे कॉल्स के बाद अगर आप जरूरतमंदों के लिए बेड, कुछ लोगों के लिए ऑक्सीजन इंतजाम कर पाते हैं और उनकी जान बचा पाते हैं तो कसम से... यह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने से लाखों गुना अधिक संतुष्टि देने वाला होता है। हम सो नहीं सकते जब अस्पताल के बाहर बेड के लिए लोगों की लाइनें लगी हों।"

वायरल हो रहा है सोनू सूद का ट्वीट:

अभिनेता सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए आ गए हैं।

बता दें कि, हाल ही में सोनू खुद भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे। खुद मुश्किल में होने के बाद भी वो लोगों को अस्पताल में बेड, रेमडिसिविर इंजेक्शन और वेंटिलेटर जैसे सुविधा दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे थे।

हालांकि, उनकी फास्ट रिकवरी भी हो गई और वह एक वीक के अंदर ही नेगेटिव भी हो गए। पिछले साल उन्होंने लोगों को घरों तक पहुंचाया था और अब वो उन्हें दवाईयां मुहैया करवा रहे हैं।

घर बैठे फ्री में कोविड हेल्प करने जा रहें हैं सोनू सूद:

हाल ही में सोनू सूद ने यह भी बताया है कि, वह फ्री में कोविड हेल्प करने जा रहे हैं। एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो। HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत हो रही है।" सोनू सूद ने एक टेम्पलेट शेयर किया है। इस पर पूरी जानकारी दी है। सोनू सूद ने जो फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत की है। इसके अंतगर्त आपकी घर बैठे मदद की जाएगी। आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं, इसके लिए ट्रोल फ्री नंबर दिया गया है। इसके अलावा आप कोविड टेस्ट भी करा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT