Jaya Prakash Reddy Dies
Jaya Prakash Reddy Dies Social Media
सेलिब्रिटी

साउथ एक्टर Jaya Prakash Reddy का कार्डियक अरेस्ट से निधन

Author : Sudha Choubey

साल 2020 में मनोरंजन जगत ने दिग्गज कलाकारों को खो दिया। एक के बाद एक दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते दिन एक और कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। साउथ के जाने-माने अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है। तेलुगु फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले जय प्रकाश रेड्डी 74 वर्ष के थे। जय प्रकाश रेड्डी का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है। जय प्रकाश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अपने निवास पर अपनी अंतिम सांस ली। तेलुगू अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक है।

सुधीर बाबू ने ट्वीट कर दी जानकारी:

अभिनेता सुधीर बाबू ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जय प्रकाश रेड्डी कर निधन की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने जय प्रकाश रेड्डी की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "भयानक समाचार, RIP. सर #जयप्रकाशरेड्डी।"

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक:

वहीं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "तेलुगु सिनेमा और थिएटर ने जयप्रकाश रेड्डी गारू के निधन के साथ आज एक रत्न खो दिया है। कई दशकों से उनके बहुमुखी प्रदर्शन ने हमें कई यादगार सिनेमाई क्षण दिए हैं। मेरा दिल दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।" #JayaPrakashReddy"

महेश बाबू ने जताया शोक:

जय प्रकाश रेड्डी के निधन पर अभिनेता महेश बाबू ने लिखा है, "जय प्रकाश रेड्डी गारू के निधन से दुखी हूं। वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर-कॉमेडियंस में से थे। उनके साथ काम करने की यादें हमेशा साथ रहेंगी।"

इस फिल्म से की करियर की शुरूआत:

तेलुगु फिल्मों के दर्शकों में जयप्रकाश रेड्डी कॉमेडी अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म 'ब्रह्मपुत्रु' से अपने करियर की शुरुआत की और 1980 के दशक के अंत में कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में काम किया, लेकिन, उन्हें पहचान मिली बालकृष्ण स्टारर समरसिम्हा रेड्डी से। जयप्रकाश रेड्डी को तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के बीच जेपी के नाम से जाना जाता था। एक कॉमेडी अभिनेता के साथ ही उन्हें जयम मनाडे रा और चेन्नेकसा रेड्डी जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT