जूनियर एनटीआर हुए कोरोना से संक्रमित
जूनियर एनटीआर हुए कोरोना से संक्रमित Social Media
सेलिब्रिटी

जूनियर एनटीआर हुए कोरोना से संक्रमित, फैन्स से बोले- चिंता न करें, ठीक हूं

Author : Sudha Choubey

देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें अभी तक कई सेलिब्रिटीस इसकी चपेट में आ चुके हैं। हल ही में राहुल वोहरा का कोरोना के चलते निशान हो गया। इसी बीच अब खबर आ रही है साउथ फिल्‍मों के सुपर स्‍टार जूनियर एनटीआर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी उन्‍होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्‍होंने कहा कि, हाल फिलहाल में संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें।

जूनियर एनटीआर ने शेयर किया पोस्ट:

जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा है, ''मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। कृप्‍या चिंता न करें, मैं बिल्‍कुल ठीक हूं। मैंने और मेरे परिवार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और हम डॉक्‍टरों की देखरेख में सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।''

उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा कि, "जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अपना टेस्ट कराने की गुजारिश करता हूं। सुरक्षित रहें।"

इस फिल्म में आएंगे नजर:

वहीं अगर जूनियर एनटीआर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो जूनियर एनटीआर जल्द ही राम चरण के साथ एसएस राजामौली की मैग्नम ऑप्स आरआरआर (RRR) में दिखाई देंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी नजर आएंगे। 'आरआरआर' भारत के दो स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमाराम भीम (रामाराव) के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिसमें ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

ये तेलुगु स्टार हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित:

जूनियर एनटीआर से पहले अल्लु अर्जुन, पवन कल्याण, राम चरण, कल्याण धेव, निवेथा थॉमस को भी कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं बात अगर जूनियर एनटीआर के वर्क फ्रंट की करें तो उनकी फिल्म 'RRR- रानम, रौद्रम, रुधिरम' रिलीज को तैयार है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ 13 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT