एडवेंचर गेम मड स्कल के तीसरे सीजन का सुनील शेट्टी ने किया आगाज
एडवेंचर गेम मड स्कल के तीसरे सीजन का सुनील शेट्टी ने किया आगाज Social Media
सेलिब्रिटी

एडवेंचर गेम मड स्कल के तीसरे सीजन का सुनील शेट्टी ने किया आगाज

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। सुपरस्टार सुनील शेट्टी की मौजूदगी में मुंबई से सटे कर्जत में इंडिया के फर्स्ट रोमांचक और डेडली स्पोर्ट्स मड स्कल के तीसरे सीजन की शानदार शुरुआत हुई। दो दिन तक चलने वाले एडवेंचर्स खेल में अभिनेता सुनील शेट्टी ने पहले दिन रेस की शुरुआत से फाइनल राउंड तक रेस में पार्टिसिपेट किया।

मड स्कल ऑफ-रोडिंग अब अपने दर्शकों के बीच में अपनी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। फिटनेस आइकन और स्पोर्ट्सपर्सन सुनील शेट्टी इस खेल के ब्रांड एंबेसडर हैं। मड स्कल के फाउंडर सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह हैं। मड स्कल के तीसरे सीजन में लगभग 200 से अधिक राइडर्स ने पार्टिसिपेट किया। इस सीजन की शुरुआत सुनील शेट्टी ने सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह के साथ ओपन कार में की।

इस अवसर पर मौजूद सुनील शेट्टी कहा, “मड-स्कल ऑफ-रोडिंग अब एक बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है और उभरते हुए न्यू इंडिया का खेल है। अन्य खेल की तरह लोग उत्साह और जुनून के साथ मड स्कल ऑफ रोडिंग से जुड़ रहे हैं। इस खेल की यूएसपी सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रैक और स्थान है।

मड स्कल ऑफ-रोडिंग कर्जत के पास स्थित गांव पाली में आयोजित किया गया था, जो कि इस स्पोर्ट्स इवेंट की सफलता के लिए एक ब्यूटीफुल लोकेशन है। साथ ही एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। मड स्कल एक घातक खेल है इसलिए सुरक्षा के रूप में ट्रैक और इलाके प्रोफेशनल्स के निर्देशन में तैयार किए जाते हैं। उम्दा कारें सेफ्टी गियर और टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होती हैं।

मड स्कल के फाउंडर सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह ने बताया कि मड स्कल के तीसरे सीजन में हमने इस खेल से जुड़े प्रोफेशनल्स के साथ ही उनके परिवार को भी एक्टिव पार्टिसिपेट करने की योजना पर कार्य किया है। परिवार के सदस्य गैर-पेशेवर पटरियों पर ड्राइव कर सकते हैं और धूमधाम, संगीत और मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। इस सीजन में कई प्लेयर्स के साथ-साथ महिला राइडर्स ने भी पार्टिसिपेट किया है। दो दिवसीय मड स्कल सीजन थ्री को दर्शकों और सहभागियों की तरफ से जबरदस्त प्रतिसाद मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT