सनी देओल बर्थडे
सनी देओल बर्थडे Social Media
सेलिब्रिटी

परिवार के लाड़ले हैं सनी देओल, उनकी आवाज ही बन गई है उनकी पहचान

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ ही अभिनेता सनी देओल अपनी दमदार आवाज के लिए भी जाने जाते हैं। वे एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई है। आज सनी देओल अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म आज ही के दिन यानि 19 अक्टूबर 1957 को पंजाब में हुआ था। एक्टर की आवाज में ऐसा जादू है कि वे अपने किरदार में अपनी आवाज से ही जान भर देते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

परिवार को मानते हैं सबसे ऊपर :

सनी देओल अपनी फिल्मों में रिश्तों को जितनी अहमियत देते हैं, असलियत में भी वे ऐसे ही हैं। वे अपने पिता धर्मेन्द्र के आज्ञाकारी बेटे हैं और उनकी सभी बातें मानते हैं। वहीं अपने भाई बॉबी देओल के लिए वे आदर्श के समान हैं। सनी देओल अपने बच्चों और परिवार के सभी सदस्यों से प्यार करते हैं। वे एक कम्पलीट फैमिली मैन हैं।

असली नाम है अजय :

कम ही लोग इस बारे में जानकारी रखते हैं कि सनी देओल का असली नाम सनी नहीं बल्कि अजय देओल है। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। सनी के करियर की शुरुआत साल 1983 में आई सुपरहिट फिल्म बेताब के साथ हुई थी। इस फिल्म में सनी के साथ अमृता सिंह नजर आई थी।

सनी की आवाज :

सनी देओल अपनी एक्टिंग के लिए तो पहचाने ही जाते हैं लेकिन इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि सनी देओल की आवाज ने उन्हें एक अलग मुकाम दिलाया है। फिर चाहे बात सनी की फिल्म बॉर्डर की हो या फिर गदर की ही क्यों ना हो। उनकी आवाज सुनते ही लोगों में भी जोश आ जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT