Sushant Singh Rajput and Disha Salian
Sushant Singh Rajput and Disha Salian Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत केस: पुलिस की लापरवाही, डिलीट कर दी मैनेजर दिशा सालियान की फाइल

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह सुसाइड केस में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ कर ली है। लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच करने के लिए पटना से मुंबई पहुंचे सिटी SP विनय तिवारी ने जब सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा का पाेस्टमार्टम, एफएसएल और अन्य रिपाेर्ट मुंबई पुलिस से मांगा ताे उनसे कहा गया कि, वह फाइल डिलीट हो गई है।

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने सुशांत और दिशा के सुसाइड से जुड़े सारे डाक्यूमेंटस बांद्रा और मालवणी पुलिस स्टेशन से मांगे हैं। इसके साथ ही बिहार पुलिस ने इस मामले में अब दिशा सालियान के घर वालों से पूछताछ करने का फैसला किया है।

दिशा से जुड़ी फ़ाइल पुलिस से हुई डिलीट:

आपको बता दें कि, इस मामले की शनिवार और रविवार को हुई छानबीन में ये भी सामने आया है कि, बिहार पुलिस सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की संदिग्ध मौत की खोज खबर लेने भी मालवणी थाने पहुंची थी। यहां पहले तो पुलिस ने उन्हें सब कुछ बताती रही लेकिन फिर किसी का फोन आने के बाद कह दिया गया कि इस जांच से संबंधित पूरा फोल्डर ही डिलीट हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस ने इस बारे में लैपटॉप से डाटा रिकवर करने में मदद करने का भी प्रस्ताव किया लेकिन मुंबई पुलिस ने इससे मना कर दिया है।

मालूम हो कि, सुशांत सिंह की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत उसी रात हुई जिस रात रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का बांद्रा स्थित घर छोड़ा था। बता दें कि, सुशांत के सुसाइड करने से पहले 8 जून काे मलाड स्थित एक अपार्टमेंट के चाैदहवें तले से उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियान ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार काे पटना पुलिस की टीम दिशा के परिजनाें से पूछताछ करने गई पर वहां उनका काेई परिजन नहीं मिला। पुलिस ने वहां रहने वाले कुछ लाेगाें का बयान दर्ज किया, उसके बाद पुलिस मालवणी पुलिस स्टेशन चली गई। इसी थाना क्षेत्र में दिशा का फ्लैट है।

आधिकारिक सूत्राें के अनुसार, पटना पुलिस ने दिशा के सुसाइड से जुड़ी सारे रिपाेर्ट मांगे थे, लेकिन कहा गया कि, सब डिलीट हाे गए। सुशांत और दिशा के सुसाइड से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, जब्त सामान, मोबाइल और लैपटॉप का डेटा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट, केस डायरी की कॉपी, किनसे-किनसे पूछताछ हुई है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में दर्ज रिपोर्ट की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने यहां पहुंची बिहार पुलिस का संपर्क उनसे अब तक नहीं हो पाया है। बिहार पुलिस के सूत्रों का कहना है कि, वह लगातार ठिकाने बदल रही है और सिर्फ वीडियो के जरिए अपनी बेगुनाही साबित करना चाह रही है। इस मामले में बनी बिहार पुलिस की एसआईटी का ये भी कहना है कि, अगर वह बेगुनाह हैं, तो फिर उन्हें सामने आना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT