सुशांत सिंह के लिए बहन श्वेता ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट
सुशांत सिंह के लिए बहन श्वेता ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत सिंह के लिए बहन श्वेता ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट,अंकिता भी आईं साथ

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग 2 महीने हो गए हैं। सुशांत सिंह के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ती उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। अब श्वेता ने सुशांत के लिए 15 अगस्त को एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी है। श्वेता ने सभी से प्रेयर मीट का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए इनकी जानकारी दी है।

श्वेता सिंह कृति ने किया ट्वीट:

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने अपने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से लोगों से 15 अगस्त, 2020 को सुबह 10 बजे (अपने स्थानीय समय के अनुसार) मौन और प्रार्थना करने के लिए कहा है। पोस्ट में भागवत गीता के हवाले से लिखा गया है, "ये शरीर नाशवान हैं, लेकिन इन निकायों में रहने वाले शाश्वत हैं, अविनाशी और अभेद्य।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि आप सुशांत सिंह राजपूत के लिए ग्लोबल 24-घंटे आध्यात्मिक और प्रार्थना अवलोकन से जुड़ें, ताकि सच्चाई कायम रहे और हम अपने प्रिय सुशांत #GlobalPrayers4SSR #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushantSinghRajput #Godiswithus' के लिए न्याय पाएं।" इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के लिए प्रार्थना सभा की जानकारी देता हुआ एक पोस्टर भी साझा किया। सुशांत की 14 जून को मृत्यु हो गई थी।

अंकिता लोखंडे ने भी की अपील:

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी लोगों से इस वैश्विक प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए कहा है। अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "सुशांत आपको गए 2 महीने हो गए हैं और मुझे पता है कि आप जहां भी हो खुश हो। कृपया कल (15 अगस्त) सुबह 10 बजे आप सभी हमारे साथ शामिल हों और हमारे प्रिय सुशांत के लिए प्रार्थना करें।"

इससे पहले सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, "मैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि हम सभी मिलकर सुशांत के लिए सीबीआई की मांग करें। हम सभी को सच्चाई जानने का हक है। पूरी दुनिया जानना चाहती है कि सच्चाई क्या है, नहीं तो हम शांति से नहीं जी पाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT