'तेरी मिट्टी' फेम बी प्राक के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
'तेरी मिट्टी' फेम बी प्राक के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी Social Media
सेलिब्रिटी

'तेरी मिट्टी' फेम बी प्राक के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर बी प्राक (B Praak) के पिता वरिंदर बच्चन (Varinder Bachchan) का निधन हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बी प्राक एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने इस पोस्ट में यह भी बताया है कि कुछ समय पहले ही उनके चाचा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।

बी प्राक ने शेयर किया पोस्ट:

सिंगर बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शब्द नहीं हैं, मैं सुन्न हो गया हूं, मैं खो गया हूं, मैं टूट गया हूं। पहले चाचा और अब आप। सच में आपकी बहुत याद आ रही है। मेरे गाने पर आपकी हर प्रतिक्रिया और मेरे लिए आपकी आंखों में खुशी के आंसू मैं हमेशा याद करूंगा डैडी। आई लव यू सो मच और मैं आपको बहुत याद करने वाला हूं। हमेशा मुझे और फैमिली को आशीर्वाद दें। आरआईपी डैडी, आरआईपी लीजेंड।"

सिंगर बी प्राक द्वारा शेयर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बी प्राक के इस पोस्ट पर बॉलीवुड समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स और फैंस कमेंट कर उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहें हैं और उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि, बी प्राक के पिता भी खुद एक पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर थे। बी प्राक के फैंस दुआ कर रहे कि, वो जल्द इस गम से बाहर निकल पाएं और जिंदगी में आगे की तरफ बढ़ें।

वहीं अगर बी प्राक की बात करें, तो बी प्राक बॉलीवुड के जाने-माने सिंगरों में एक हैं। अपने म्यूजिक से लोगों के दिलों में सीधे उतरने वाले सिंगर बी प्राक की दुनिया दीवानी है। बी प्राक के म्यूजिक वीडियो और सिंगल रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते है। बी प्राक ने एक संगीत निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में मन भार्या गीत के साथ एक गायक के रूप में शुरुआत की। उन्होंने गीतकार जानी के साथ कई बार सहयोग किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT