TMC नेता ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज कराई FIR
TMC नेता ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज कराई FIR Social Media
सेलिब्रिटी

TMC नेता ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगा ये आरोप

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कई बार वो अपने पोस्ट के कारण विवादों में आ जाती हैं। कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले ही कंगना का ट्विटर अकाउंट पहले ही सस्पेंड किया गया है। अब कंगना रनौत के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंगना के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के नेता ऋजु दत्ता ने पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि, अभिनेत्री हेट प्रोपगैंडा (नफरत) फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

कंगना रनौत पर लगा ये आरोप:

ने अपने ट्विटर हैंडल पर एफआईआर की कॉपी साझा की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, कंगना ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से ढेरों ऑफेंसिव पोस्ट किए जिन्हें उन्होंने अपने स्टोरी सेक्शन में दर्शाया। ऋजु, कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि बिगाड़ने की कोशिश की और उन पर गंभीर आरोप लगाए।

बता दें कि, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ममता बनर्जी की कई आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर किया है। टीएमसी नेता ने पुलिस के पास उन सभी तस्वीरों को जमा कराया है।

पिछले दिनों बंगाल हिंसा पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है। अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई कथित हिंसा पर टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं अपने एक ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का बताया था।

कंगना ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रिएक्शन देते हुए कहा था कि उनके पास अन्य मंच हैं जहां वह अपनी राय दे सकती हैं। कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा, "ट्विटर ने हमेशा की तरह इस बार भी साबित कर दिया है कि, वह जन्म से अमेरिकी है। उन्हें लगता है एक सफेद व्यक्ति, भारत में रहने वाले (काले रंग) व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार है। वे आपको ये बताना चाहते हैं कि, आपको क्या बोलना है, सोचना है और क्या करना है? हालांकि मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT