टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए कोरोना संक्रमित
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए कोरोना संक्रमित Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए कोरोना संक्रमित, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

मनोरंजन जगत में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर बताया है कि, वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि, उनमें हल्के लक्षण हैं। अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने लोगों से वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने का अनुरोध किया गया। उन्होंने वायरस के खिलाफ उचित एहतियाती कदम उठाने के लिए भी कहा।

अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो कोरोना वायरस के चपेट में आ गए। अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो कैमरे की ओर घूमते नजर आए। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "कोरोना ऐसे आपके लिए गाना गाता है और आपका एक्सप्रेशन ये होता है, जब आपको पता चले कि आप कोरोना संक्रमित हैं।"

अर्जुन बिजलानी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "मुझमें हल्के लक्षण पाए गए हैं, खुद को मैंने एक कमरे में आइसोलेट कर लिया है। खुद की अच्छी तरह देखभाल कर रहा हूं। अपनी प्रार्थना में मुझे जरूर रखिएगा, आप सभी सुरक्षित रहिए और मास्क पहनकर रहिए, आप सभी पर भगवान मेहर करे।"

अर्जुन बिजलानी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अर्जुन बिजलानी का पोस्ट सामने आने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी अर्जुन बिजलानी के पोस्ट पर कमेंट कर रहें हैं और जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहें हैं।

इस शो में आएंगे नजर:

वहीं अगर अर्जुन बिजलानी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अर्जुन कुछ दिनों पहले रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' की शूटिंग कर रहे थे। इस शो की शूटिंग इन्होंने किरण खेर (Kirron Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), बादशाह (Badshah) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के साथ की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT