तेलुगु अभिनेत्री कोंडापल्ली ने की खुदकुशी
तेलुगु अभिनेत्री कोंडापल्ली ने की खुदकुशी Social Media
सेलिब्रिटी

तेलुगु अभिनेत्री कोंडापल्ली ने की खुदकुशी, शोक में हैं परिवार वाले

Author : Sudha Choubey

तेलुगू अभिनेत्री कोंडापल्ली श्रावणी ने हैदराबाद में अपने घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। वो 26 साल की थीं। श्रावणी ने 'मनासु ममता' और 'मौनरागम' जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में अभिनय किया था। उनकी मौत से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को गहरा शोक लगा है। 'द न्यूज मिनट' की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रावणी मंगलवार रात को हैदराबाद स्थित अपने घर में मृत अवस्था में मिलीं।

रिपोर्ट के अनुसार, श्रावणी कोंडापल्ली ने देवराज रेड्डी द्वारा हैरेस किए जाने के बाद खुद की जान ली। देवराज से उनकी मुलाकात टिकटॉक के जरिए हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रावणी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया। श्रावणी कोंडापल्ली के भाई शिवा ने बताया कि, देवराज उनकी बहन को पैसों के लिए प्रताड़ित कर रहा था और उनके कुछ वीडियोज लीक करने की धमकी भी दी थी। भाई ने बताया कि, श्रावणी ने उन्हें बताया था कि, देवराज उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और वह बहुत प्रेशर में हैं। श्रावणी के परिजनों ने देवराज के खिलाफ हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया है।

इंस्पेक्टर नरसिम्हा रेड्डी का कहना:

एस.आर. नगर के इंस्पेक्टर नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि, देवराज के साथ घूमने को लेकर मंगलवार की देर रात श्रावणी की अपनी मां और भाई के साथ बहस हुई थी। इसके बाद वह अपने कमरे में गई और खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने देवराज को गिरफ्तार करने के लिए आंध्र प्रदेश के काकीनाडा शहर में एक टीम भेजी है। इसपर इंस्पेक्टर ने कहा, "चूंकि श्रावणी का परिवार उस पर आरोप लगा रहा है, इसलिए हम उसे (देवराज) गिरफ्तार करेंगे और पूछताछ करेंगे।"

बता दें कि, कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर समीर शर्मा ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। उनका शव मुंबई के मलाड में स्थित उनके घर में पंखे से लटका मिला था। समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भी शामिल था। वहीं, इससे पहले जाने- माने अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली थी। आशुतोष ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT