रुबीना दिलैक ने ईद की मुबारकबाद के साथ दी हेल्थ अपडेट
रुबीना दिलैक ने ईद की मुबारकबाद के साथ दी हेल्थ अपडेट  Social Media
सेलिब्रिटी

रुबीना दिलैक के फैंस के लिए खुशखबरी, ईद की मुबारकबाद के साथ दी हेल्थ अपडेट

Author : Sudha Choubey

आज ईद के मौके पर सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी ईद की मुबारकबाद फैंस को दे रहे हैं। इसी बीच ईद के मौके पर 'बिग बॉस 14' की विनर और अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स को ईद की बधाई दी है।

रुबीना दिलैक ने दी अपनी हेल्थ अपडेट:

रुबीना दिलैक कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। जिसकी वजह से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब अपने फैंस की परेशानी देखते हुए रुबीना ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रुबीना ने बताया कि, वो अब काफी अच्छा महसूस कर रही हैं और संक्रमण से रिकवर भी कर चुकी हैं।

रुबीना ने वीडियो में क्या कहा:

वीडियो में रुबीना दिलैक ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। रुबीना दिलैक इस वीडियो में कह रही हैं, "हैलो मेरे प्यारे दोस्तों... आपके लिए एक छोटा सा अपडेट, मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं और 70 प्रतिशत रिकवर कर चुकी हूं। मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है, इसके साथ ही आपके प्यार के लिए शुक्रिया, आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"

फैंस को दी ईद की मुबारकबाद:

इस वीडियो में रुबीना आगे कहती हैं, "आप सभी लोगों के मैसेज मैंने पढ़े, आप सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरे लिए जो प्यार दिखाया वो सब मैंने देखा... ये सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है, ये मेरी दुनिया है। मेरी सेहत में सुधार है और ये सिर्फ आपकी दुआओं का असर है। मेरे पैरेंट्स, मेरे दोस्त, मेरा परिवार और मेरे प्यारे पति.... हमेशा मेरे साथ जैसे भी हो सका मौजूद रहे। ये सुधार आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं की वजह से हो रहा है। आप सभी का शुक्रिया और सभी को ईद मुबारक।"

पोस्ट के जरिए दी थी कोरोना पॉजिटिव की जानकारी:

बता दें कि, रुबीना दिलैक इस समय शिमला में क्वारंटीन हैं। अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर भी रुबीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। रुबीना ने पोस्ट में लिखा था, "मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर देखती हूं, अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर क्वारंटीन रहूंगी। बीते 5-7 दिन में जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा ले।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT