Twinkle Khanna shared a throwback photo with her Mother and Sister
Twinkle Khanna shared a throwback photo with her Mother and Sister Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की माँ-बहन संग थ्रोबैक फोटो, फैंस कर रहें हैं तारीफ

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस माँ डिंपल कपाड़िया और बहन रिंकी के साथ नजर आ रही हैं। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फैमिली फोटो को शेयर की है। सामने आए इस फोटो में डिंपल कपाडिया, ट्विंकल और रिंकी खन्ना के साथ में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आपकी लगन आपको टूटने से रोकती है।"

रिंकी खन्ना की हो रही है तारीफ:

इस फोटो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसा कम ही होता है जब ट्विंकल, बहन रिंकी खन्ना के साथ फोटो शेयर करती हैं। सामने आए इस फोटो में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं ट्विंकल खन्ना की बहन और अभिनेत्री रिंकी खन्ना की। यूजर्स ने रिंकी खन्ना की क्यूटनेस पर कमेंट करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। वहीं कई यूजर्स ने ट्विंकल की इस फैमिली फोटो को शानदार बताया है। ट्विंकल खन्ना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

मालूम हो कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले ट्विंकल खन्ना के पति और एक्टर अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस और करीबियों को जानकारी दी थी। पॉजिटिव आने के एक दिन बाद अक्षय कुमार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

ट्विंकल ने शेयर की थी पोस्ट:

बता दें कि, अभिनेता अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, "आज की सीरीज। सभी एक जैसा है बारिश का पानी गड्ढे में भरा हुआ है। भविष्य में एक ऐसी पस्त सड़क है, जिसे आंखे देख सकती हैं। इस ठहरे हुए तलाबों के पार अतीत की नावों को छोड़कर हम दिल को खुश करने के लिए और क्या कर सकते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT