बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन Social Media
सेलिब्रिटी

वरुण धवन का खुलासा- वेस्टिबुलर हायपो फंक्शन की बीमारी से जूझ रहे हैं एक्टर

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी देखने को मिलेगी। वरुण धवन और कीर्ति सेनन इन दिनों इस फिल्म का प्रोमशन करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच वरुण धवन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि, वो वेस्टिबुलर हायपो फंक्शन नामक बीमारी से जूझ रहे हैं।

बता दें कि, अभिनेता वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। वरुण धवन ने बताया कि, वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका नाम 'वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन' (Vestibular Hypofunction) है। इस बीमारी में व्यक्ति अपने शरीर का बैलेंस खो देता है।

वरुण धवन ने कही यह बात:

वरुण धवन ने एक इवेंट में खुलासा करते हुए बताया कि, वह वेस्टिबुलर हायपो फंक्शन की समस्या से जूझ चुके हैं। इस बीमारी में इंसान अपने शरीर का बैलेंस खो बैठता है। ये दिक्कतें उन्हें सबसे ज्यादा पेंडेमिक के बाद हुई हैं। उन्होंने बताया कि, पेंडेमिक के बाद जब चीजें धीरे-धीरे खुलनी शुरू हुईं, तो वरुण धवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खुद को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेशर में काम करने के लिए आगे धकेलना पड़ा था। वहीं न चाहते हुए भी वरुण धवन को काम से ब्रेक लेना पड़ा।

अपने ड्राइवर को याद करते हुए इमोशनल हुए वरुण:

इसके अलावा वरुण धवन एक शख्स को याद कर फफक-फफक कर रोने लगे। दरअसल, वरुण धवन ने कोरोना काल में अपने ड्राइवर मनोज को खो दिया था। वरुण इंटरव्यू के दौरान उसे याद कर रोने लगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "जो "मेरे साथ 26 साल रहा वो मेरी आंखों के सामने ही चला गया। कोरोना से ठीक होने के बाद उसे हार्ट अटैक आया और वह चला गया। इसके बाद में इमोशनली और मेंटली टूट गया था। मुझे एक्टर होने के नाते आगे बढ़ना है, लेकिन सच कहूं तो मैं अभी भी इससे डील कर रहा हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT