Bhupesh Kumar Pandya Dies
Bhupesh Kumar Pandya Dies Social Media
सेलिब्रिटी

'विकी डोनर' फेम एक्टर भूपेश पंड्या का निधन, केंसर से थे पीड़ित

Author : Sudha Choubey

Bhupesh Kumar Pandya Dies: साल 2020 ने मनोरंजन जगत को कई झटके दिए हैं, एक के बाद एक करके बड़े कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हाल ही में 'विक्की डोनर' और 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' फिल्म में काम कर चुके अभिनेता भूपेश कुमार पांड्या का निधन हो गया है। वह स्टेज चार के कैंसर से पीड़ित थे। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम ने किया ट्वीट:

बता दें कि, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए भूपेश कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने अपने ट्विटर के श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है । एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।"

मनोज वाजपेयी ने जताया शोक:

इस ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने लिखा, "भगवान भूपेश पांड्या की आत्मा को शांति प्रदान करें।"

भूपेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। भूपेश की पत्नी की दिल्ली में एक स्कूल शिक्षक की नौकरी भी चली गई थी। वहीं कुछ दिनों पहले भूपेश की पत्नी ने कहा था कि, "उनके दोस्तों ने हमें आर्थिक मदद की है, लेकिन अब हमारे पास पैसे खत्म हो गए हैं। आगे के उपचार के लिए, मेरे पति को कीमोथेरेपी के साथ इम्यूनोथेरेपी की आवश्यकता है। अगले छह महीनों में उपचार की लागत लगभग 15 लाख रुपये होगी। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राशि है और मुझे नहीं पता कि, हम इसे कैसे प्रबंधित करेंगे।"

बता दें कि, अभिनेता भूपेश कुमार अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे थे। कुछ दिनों पहले भूपेश ने बताया था कि, वह पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें 25 लाख रुपये की तुरंत जरूरत है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने लोगों से भूपेश की मदद करने की भी अपील की थी। इतना ही नहीं भूपेश का इलाज कराने के लिए अभिनेता राजेश तैलंग, गजराज राव सहित कई अन्य लोगों ने परिवार की आर्थिक रूप से मदद भी की थी, लेकिन दुखद खबर यह है कि, उनका जान नहीं बच पाई।

इन फिल्मों में किया काम:

वहीं अगर भूपेश के फिल्मों की बात करें, तो भूपेश ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'विक्की डोनर' में काम किया था। भूपेश कुमार पांड्या ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', वेब सीरीज 'डेल्ही क्राइम', 'गांधी टू हिटलर', जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: पोखरण की कहानी' जैसे कई अन्य फिल्मों में भी काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT