विजय सेतुपति की बेटी को रेप की धमकी
विजय सेतुपति की बेटी को रेप की धमकी Social Media
सेलिब्रिटी

विजय सेतुपति की बेटी को रेप की धमकी, चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया मामला

Author : Sudha Choubey

श्रीलंका के मशहूर बॉलर रहे मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस फिल्म को लेकर विवाद धमकी तक पहुंच गया है। दरअसल, अभिनेता विजय सेतुपति की बेटी को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली है। चेन्नई पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है। गौरतलब है मुरलीधरन की बायोपिक '800' का हिस्सा रहे विजय सेतुपति ने सोमवार को खुद को फिल्म से अलग कर लिया था। फिल्म से उनके जुड़ने को लेकर तमिलनाडु में विरोध हो रहा था।

यूजर ने डिलीट किया अकाउंट:

बता दें कि, विजय की बेटी को धमकी देने वाले यूजर रितिक राज ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। यूजर ने तमिल में लिखा था कि, जब उसकी बेटी के साथ होगा तो उसे तमिलियन का दर्द समझ आएगा। विजय के फैन्स और बाकी लोग भी इस यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीप्रदा ने भी लिखा है कि, बहुत खुशी होगी कि, इसके आदमी की शिकायत हो, मैं इसे अरेस्ट होते देखना चाहती हूं।

एक्टर ने छोड़ दी फिल्म:

गौरतलब है कि, राजनीतिक नेताओं और अन्‍य लोगों के जबर्दस्‍त विरोध के बाद सेतुपति ने फिल्‍म से छोड़ने का फैसला किया था। दक्षिण के राज्‍य में यह विरोध सेतुपति का विरोध करते हुए कहा जा रहा था कि, वे उस शख्‍स (मुरलीधरन) का रोल कर रहे हैं, जिसने उस समय 'धोखा दिया' जब श्रीलंका के तमिलों का नरसंहार किया जा रहा था। सेतुपति का फिल्‍म छोड़ने का फैसला मुरलीधरन की उस अपील के बाद सामने आया था, जिसमें पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने कहा था कि, वे नहीं चाहते कि, एक शीर्ष अभिनेता उनके कारण प्रभावित हो।

इस सांसद ने जाहिर की नाराजगी:

डीएमके सांसद कनिमोई ने इस बर्बर और हैरान करने वाली धमकी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। डीएमके सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "विजय सेतुपति की बेटी को मिली धमकी न केवल बर्बर है बल्कि यह हमारे सामाजिक तानेबाने के लिहाज से खतरनाक है। महिलाओं और बच्‍चों को साफ्ट टारगेट बनाना कायरतापूर्ण कार्य है। पुलिस को इस मामले में सख्‍यत कार्रवाई करनी चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT