विशाल ददलानी के पिता का हुआ निधन
विशाल ददलानी के पिता का हुआ निधन Social Media
सेलिब्रिटी

विशाल ददलानी के पिता का हुआ निधन, कोरोना के चलते नहीं कर पाए अंतिम दर्शन

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं। हाल ही में कुछ वक्त पहले विशाल ददलानी कोविड-19 की चपेट में आए। अब विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी के निधन की खबर सामने आई है। इसकी जानकारी खुद विशाल ददलानी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

बता दें कि, विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया बताया कि, उनके पिता पिछले तीन-चार दिनों से आईसीयू में थे। उन्होंने पोस्ट में बताया कि, इस समय वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में हैं और इसी वजह से वह पिता के अंतिम क्षणों में भी उनसे नहीं मिल पाए। इस बारे में विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है।

विशाल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट:

विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "श्री मोती ददलानी (12 मई 1943-8 जनवरी 2022)। कल रात, मैंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पृथ्वी पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया। मुझे मेरी जिंदगी में उनसे अच्छा पिता, उनसे अच्छा शिक्षक या एक बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था। मुझमें जो कुछ भी अच्छा है, वह उनका एक हल्का प्रतिबिंब है।"

विशाल ददलानी ने अपनी पोस्ट में बताया कि, "उनके पिता पिछले 3/4 दिनों से आईसीयू में थे, लेकिन मैं कल उनसे मिलने नहीं जा सका क्योंकि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं अपनी मां को उनके पास तक नहीं ले जा सकता। यह सबसे कठिन समय है, यह वास्तव में उचित नहीं है। उन्होंने लिखा है, "शुक्र है कि मेरी बहन ताकत के साथ सब कुछ संभाल सकती है। मुझे नहीं पता कि उनके (पिता) बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से खो गया हूं।"

विशाल ददलानी के इस पोस्ट पर फैंस समेत बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर रहें हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही विशाल और उनके परिवार को सांत्वना भी दे रहे हैं। बीते दिन विशाल ददलानी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि, वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT