Vivek Agnihotri Tweet on Sushant Singh Rajput
Vivek Agnihotri Tweet on Sushant Singh Rajput Social Media
सेलिब्रिटी

डायरेक्टर का दावा, एक स्टार ने दी थी सुशांत के करियर तबाह करने की धमकी

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस केस में मुख्य आरोपि और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक ट्वीट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक बड़ा दावा किया है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट:

बता दें कि, विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक घटना के बारे में बताया, जो सुशांत के साथ एक फार्म हाउस में हुई थी। विवेक ने अपने ट्वीट में बताया कि, कैसे एक स्टार ने सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी। हालांकि अपने ट्वीट में विवेक ने उस स्टार के नाम का खुलासा नहीं किया है। विवेक ने लिखा, "एक बार फार्म हाउस में सुशांत की एक स्टार के साथ बहस हो गई थी, जिसने उसे लॉन्च किया था। इस बहस में उस स्टार ने अपना आपा खो दिया था और गुस्से में सुशांत को कहा था कि, वो उसका करियर वैसे ही खत्म कर देगा जैसे बाकी लोगों का किया है। रिया तो केवल एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचा रहे हैं।"

बता दें कि, इससे पहले विवेक अग्निहोत्री बॉलिवुड में बढ़ते ड्रग्स के चलन और ड्रग माफिया के ऊपर भी बोले थे। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में बॉलिवुड में ड्रग्स का चलन आम सा हो गया है। उन्होंने कहा कि, "ड्रग्स के साथ बॉलिवुड में कई तरह की बुराइयां पैर जमा चुकी हैं और इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री में गलत और गैरकानूनी काम होते हैं।" विवेक की तरह कंगना रनौत ने भी बॉलिवुड में ड्रग माफिया के बारे में खुलकर अपनी बात रखी थी।

आपको बता दें कि, हाल ही में रिया के कुछ चैट्स वायरल हुए जिसमें कथित रूप से ड्रग्स का जिक्र किया गया था। इसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि सुशांत मामले में कथित रूप से ड्रग्स के लेन-देन की जांच की मांग को लेकर उन्हें कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसे वह सीबीआई को सौंप देंगे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक तीन सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंबई आ गई है, जो इस मामले में ड्रग्स की भूमिका की भी जांच करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT