कॉमेडी फिल्में करना चाहती हूं : काजोल
कॉमेडी फिल्में करना चाहती हूं : काजोल Social Media
सेलिब्रिटी

कॉमेडी फिल्में करना चाहती हूं : काजोल

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। काजोल को पूरा यकीन है कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल मीडिया इंटरएक्शन के दौरान काजोल ने हमसे काफी बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं ?

फिल्म में मेरे किरदार का नाम सुजाता है जो कि अपने बेटे से बहुत प्यार करती है। सुजाता एक रियल इंसान है और वो काफी सिंपल और स्ट्रॉन्ग है। अक्सर ऐसा देखा गया है और फिल्म की डायरेक्टर रेवती भी मुझे कहती हैं कि जो भी इंसान सिंपल होता है वो असल में काफी ब्रेव होता है। फिर चाहे उसकी लाइफ में किसी भी तरह की परेशानी क्यों न आए, वो उस परेशानी का सामना करता है। सच कहूं तो किरदार जितना सिंपल होता है न उसे निभाना उतना ही कठिन होता है। मेरे लिए यह किरदार निभाना बहुत आसान नहीं था और यह किरदार शायद इसलिए भी मैं आसानी से निभा पाई क्योंकि मैं खुद भी एक मां हूं।

फिल्म में आमिर खान भी खास किरदार में हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

आमिर के साथ काम करके बहुत मजा आया। आमिर के बारे में कहूंगी कि वो भले ही इतने सालों से काम कर रहे हैं लेकिन आज तक उनकी कोई स्टाइल सेट नहीं हुई है और न ही यह तय है कि आमिर इस जोनर में अच्छा करते हैं। आमिर के फिल्मों की इतनी जरूर गारंटी होती है कि फिल्म अच्छी होगी क्योंकि आमिर ने आज तक कोई खराब फिल्म नहीं बनाई है।

क्या आपके बच्चे आपके दोस्त हैं?

हां, मैं अपने बच्चों की दोस्त हूं, लेकिन जरूरत पड़ने पर उनकी मां भी बन जाती हूं। मुझे लगता है कि बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए, उसकी मां की नजर में वो हमेशा बच्चा ही रहता है। मैं आज खुद भी मेरी मां की नजर में बच्ची ही हूं। मुझे जब भी किसी मुद्दे या बात को लेकर कन्फ्यूजन होती है तो मेरी मां को फोन करती हूं या फिर उनसे मिलकर सलाह लेती हूं।

आपकी पिछली फिल्म में भी आपने मां का किरदार निभाया था, इस फिल्म में भी आप मां का किरदार निभा रही हैं, इस बारे में क्या कहेंगी ?

ऐसा कुछ नहीं है, यह बस एक कोइंसिडेंस है। मैं हमेशा अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में रहती हूं और सच कहूं तो मैं आसानी से किसी भी फिल्म के लिए हां भी नहीं कहती हूं। मुझे जब फिल्म की स्क्रिप्ट और फिल्म से जुड़े लोग अच्छे लगते हैं तो ही मैं फिल्म के लिए हां कहती हूं। मैं काफी दिनों से कोई कॉमेडी फिल्म करना चाहती हूं लेकिन मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर नहीं हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT