लड़कियों से बात करने में डरता था : विजय देवरकोंडा
लड़कियों से बात करने में डरता था : विजय देवरकोंडा Social Media
सेलिब्रिटी

लड़कियों से बात करने में डरता था : विजय देवरकोंडा

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुपरस्टार बन चुके एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में इन दिनों काफी व्यस्त हैं। विजय देवरकोंडा की यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रोमोशनल मीडिया इवेंट के दौरान हमारी मुलाकात विजय से हुई और इस मुलाकात में विजय ने काफी कुछ हमारे साथ शेयर किया। चलिए जानते हैं क्या कुछ कहा विजय देवरकोंडा ने।

आपकी फिल्म लाइगर जल्द ही रिलीज होने वाली है, किसी तरह की एक्साइटमेंट है या फिर नर्वसनेस है ?

मैं फिल्म की रिलीज को लेकर नर्वस नहीं बल्कि एक्साइटेड हूं। मुझे खुशी है कि मैंने कोई ऐसी फिल्म बनाई है, जिसे पूरा इंडिया देखेगा। मेरी इस फिल्म को एक साथ पूरा भारत देश देखेगा और यह बात मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मुझे खुशी है कि मैं अपने सपने को जी रहा हूं और आने वाले दिनों में अपने सारे सपनों को फॉलो करने के साथ ही पूरा भी करना चाहता हूं।

फिल्म में खुद के किरदार को लेकर किस तरह की तैयारियां करनी पड़ी ?

जब फिल्म की कहानी सुनी थी, उस वक्त से ही खुद के किरदार को लेकर काफी उत्साहित था क्योंकि लाइगर जैसे किरदार की तरह दिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी थी। मैंने किरदार के लिए पूरे डेढ़ साल खुद पर मेहनत की, क्योंकि मेरे किरदार के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत थी। इसके अलावा मेरा किरदार हकलाता भी है और यह मेरे लिए सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट था। वो अलग बात है कि किरदार के हकलाने की वजह से मुझे किरदार को करने में काफी मेहनत भी करनी पड़ी। खासतौर पर एंगर और इमोशंस वाले सीन्स में क्योंकि आपको गुस्से और इमोशनल सीन्स में हकलाना भी है और एक्टिंग भी करनी है।

फिल्म रिलीज होने से पहले ही आपको काफी प्यार मिल रहा है, इस मिल रहे प्यार को लेकर क्या कहेंगे ?

सच कहूं तो मुझे खुद ही समझ नहीं आ रहा है कि लोग मुझे इतना प्यार क्यों दे रहे हैं। शायद लोगों ने टीवी पर या फिर यू ट्यूब पर मेरी फिल्में देखी हैं, इसलिए मुझे इतना प्यार दे रहे हैं। मैं जहां भी जा रहा हूं, लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इतना प्यार पाकर मैं काफी ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। मेरी मां ने जब टीवी पर मुझे देखने आए लोगों की भीड़ देखी तो वो रोने लगी। शायद एक या डेढ़ साल बाद मुझे समझ आएगा कि लोग मुझे इतना प्यार क्यों दे रहे हैं।

आपकी फैन फॉलोइंग ज्यादातर लड़कियों में काफी ज्यादा है, इसको लेकर क्या कहना चाहेंगे ?

अभी तो नहीं लेकिन पहले मैं लड़कियों से काफी डरता था। मैं बॉयज हॉस्टल में रहता था तो पंद्रह साल की उम्र तक तो कभी लड़कियों से बात करने का मौका नहीं मिला। पंद्रह साल के बाद एक दो साल तक तो मैं लड़कियों से बात ही नहीं करता था। कॉलेज में कई लड़कियां थी, जो मुझसे बात करना चाहती थी, लेकिन मैं उनसे बात करने में डरता था। कितनी सारी लड़कियां तो मुझे अपना नंबर देकर जाती थी लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि फोन करने के बाद उनसे बात क्या करना है। मुझे एक एस्ट्रोलॉजर ने कहा था कि तुम्हारी कुंडली में मार्स और वीनस की प्लेसमेंट अच्छी है इसलिए तुम्हें महिलाओं का प्यार ज्यादा मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT