सीआईएफ़-क्राइम इंवेस्टिगेशन फोर्स
सीआईएफ़-क्राइम इंवेस्टिगेशन फोर्स Pankaj Pandey
मनोरंजन

7 सितंबर से प्रसारित होगा 'सीआईएफ़-क्राइम इंवेस्टिगेशन फोर्स'

Author : Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस: क्राइम से जुड़े शोज हमेशा से ऑडियंस की पसंद रहे हैं। इन दिनों आपको हर चैनल पर कोई ना कोई क्राइम से जुड़ा शो आसानी से देखने को मिल जाएगा। ऑडियंस की पसंद को देखते हुए जल्द ही दंगल चैनल पर वाईट सैंड प्रोडक्शन्स की प्रस्तुति 'सीआईएफ़-क्राइम इंवेस्टिगेशन फोर्स' नाम का शो प्रसारित किया जाएगा। यह शो 7 सितंबर से हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे प्रसारित होगा। शो में आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, अंशा सैय्यद, दिनेश फडणीस, अभय शुक्ला, अवधेष कुमार जैसे कलाकार नज़र आएंगे। कल मुंबई में इस शो को बड़े ही धूमधाम से लांच किया गया। लांच के दौरान शो की पूरी टीम मौजूद थी।

शो में आदित्य श्रीवास्तव सीआईएफ़ टीम के मास्टरमाइंड होंगे वहीं दूसरी तरफ दयानंद शेट्टी अपनी दमदार बॉडी से क्रिमिनल्स को मजा चखाते हुए नजर आएंगे। अंशा सैय्यद शार्प शूटर के रोल में होंगी और नरेंद्र गुप्ता फोरेंसिक एक्सपर्ट के किरदार में होंगे। अवधेष कुमार और अभय शुक्ला टीम का हिस्सा होंगे।

इस शो के निर्माता और क्रिएटिव सुपरवाइज़र हरीना चंदन ने कहा," यह शो क्राइम इंवेस्टिगेशन शो है, जिसमें दर्शकों को काफी डिफरेंट तरह की आपराधिक कहानियां देखने को मिलेंगी। इन आपराधिक कहानियों को सीआईएफ़ की टीम अपने ही अंदाज़ में सॉल्व करती हुई नजर आएगी। मैं इस शो के टीम के हार्ड वर्क से काफी खुश हूं।

वाईट सैंड प्रोडक्शन के निर्माता अभय शर्मा ने कहा, "हमारा शो 'सीआईएफ़-क्राइम इंवेस्टिगेशन' बिल्कुल डिफरेंट है। इस शो में दिखाए जाने वाले क्राइम इंवेस्टिगेशन वाले केस काफ़ी अलग तरह के होंगे जो कि दर्शकों को पसंद आएंगे। मैं इस शो को लेकर बहुत उत्साहित भी हूं।"

दंगल टीवी के सीएमडी मनीष सिंघल ने कहा, "दंगल चैनल की यही कोशिश रही है कि, हम हर वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन करते रहें। आपराधिक शोज हमेशा दर्शकों की पसंद रह हैं और हमें उम्मीद है कि यह शो भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। मुझे यकीन है कि सीआईएफ दंगल चैनल के लिए एक माइलस्टोन साबित होगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT