Varun Dhawan
Varun Dhawan Social Media
मनोरंजन

अक्षय के बाद वरुण धवन मदद के लिए आए आगे, गुरु रंधावा भी हैं शामिल

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस समय पूरा देश महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रहा है। कोरोना के कारण देश के हालात बिगड़ गए हैं। इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष के नाम से एक सार्वजनिक ट्रस्ट बनाया गया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कोष से दान देने की अपील की। इसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इस राहत कोष में पैसे डोनेट किए।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए। इस लिस्ट में अभिनेता वरुण धवन भी शामिल हो गए हैं। उनके साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी आगे आए हैं।

वरुण धवन ने किए दान:

आपको बता दें कि, वरुण धवन ने 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने 25 लाख रुपए महाराष्ट सीएम रिलीफ फण्ड और 30 लाख रुपए पीएम केयर्स फण्ड के लिए डोनेट किया। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।

वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा करता हूं। सर हम सब आपके साथ हैं।' एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख के सहयोग की घोषणा करता हूं। हम इस से जीत जरूर पाएंगे। देश है तो हम हैं।"

Guru Randhawa

गुरू रंधावा ने दान किए 20 लाख:

वरुण धवन के अलावा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी आपदा राहत कोष में दान किया है। उन्होंने आपदा राहत कोष में 20 लाख डोनेट करने का ऐलान किया। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

Ravi Kishan

रवि किशन भी आए आगे:

सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा वो अपनी एक महीने की सैलरी भी दान देने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी फेसबुक के जरिए दी है।

अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ :

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "यह ऐसा वक्त है जब जिंदगी में जो मायने रखता है वह है हमारे लोगों की जिंदगी और हमें इसके लिये जो कुछ भी जरूरी हो करने की जरूरत है।मैं नरेंद्र मोदीजी के पीएम-केयर्स फंड में अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये देने की शपथ लेता हूं।"

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "यह ऐसा वक्त है जब जिंदगी में जो मायने रखता है वह है हमारे लोगों की जिंदगी और हमें इसके लिये जो कुछ भी जरूरी हो करने की जरूरत है। मैं नरेंद्र मोदीजी के पीएम-केयर्स फंड में अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये देने की शपथ लेता हूं।"

इन अभिनेताओं ने भी किए दान:

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन, कॉमेडियन कपिल शर्मा, निर्माता-निर्देशक करण जौहर, एक्टर आयुष्मान खुराना, निर्देशक नीतेश तिवारी, एक्ट्रेस तापसी पन्नू, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, सलमान खान मदद के लिए आगे आए।

वहीं साउथ इंडस्ट्री की बात करें, तो साउथ के एक्टर्स प्रभास, महेश बाबू, रजनीकांत, पवन कल्याण आदि ने भी पीएम और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सीएम के राहत कोष में दान किए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT