इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई 'छपाक'
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई 'छपाक'  Social Media
मनोरंजन

विवादों के बीच 'छपाक' के लिए अच्छी खबर, इन राज्यों में टैक्स फ्री

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिन दीपिका जेएनयू कैंपस में प्रदर्शनकारियों के समर्थन के लिए पहुंची थी, जिसके बाद से दीपिका विवादों में आ गई हैं। तमाम विवादों के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कमलनाथ ने किया ट्वीट :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, "दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म "छपाक" जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।"

कमलनाथ का दूसरा ट्वीट :

वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।"

छत्तीसगढ़ में भी हुई टैक्स फ्री :

मध्यप्रदेश के अलावा यह फिल्म छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म 'छपाक' को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।"

फिल्म की कहानी :

'छपाक' की कहानी की बात करें, तो फिल्म की कहानी मालती अग्रवाल (दीपिका पादुकोण) की है, जिसपर एसिड से अटैक किया गया है। मालती का पूरा चेहरा जल चुका है और उसकी जिंदगी तबाह हो गई है। लोगों का शक उसके बॉयफ्रेंड राजेश (अंकित बिष्ट) पर जाता है, लेकिन मालती का गुनहगार राजेश नहीं, बल्कि उसी का जानकार बब्बू उर्फ बशीर खान और उसकी रिश्तेदार परवीन शेख है। फिल्म में मालती के स्ट्रगल को दिखाया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT