रेस्टोरेंट He Man हुआ सील
रेस्टोरेंट He Man हुआ सील Social Media
मनोरंजन

मुश्किलों में घिरे धर्मेंद्र, रेस्टोरेंट He Man हुआ सील

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में वैलेंटाइन्स-डे के मौके पर अपना नया रेस्टोरेंट खोला था, जिसका नाम उन्होंने He Man रखा था। इस रेस्टोरेंट को लेकर बुरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।

सील हुआ रेस्टोरेंट :

आपको बता दें कि, धर्मेंद्र के इस रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट को अवैध निर्माण के चलते सील किया गया है। खबरें हैं कि, इस रेस्टोरेंट पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। नगर निगम अधिकारी रेस्टोरेंट पहुंचे और यहां उन्होंने मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर नोटिस लगा दिया।

अवैध निर्माण के चलते हुआ सील :

धर्मेन्द्र के रेस्टोरेंट 'ही-मैन' को करनाल नगर निगम (हरियाणा) ने अवैध निर्माण के चलते सील किया है। पुलिस ने कहा है कि, नेशनल हाईवे-44 पर स्थित यह फ्रैंचाइजी दिल्ली स्थित बिजनेसमैन प्रमोद कुमार को दी गई थी।

इस कार्रवाई के बारे में बात करते हुए नगर निगम उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि, अवैध निर्माण के चलते हमने बीते साल कई भवन मालिकों को नोटिस दिए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया इसलिए हमने यह कार्रवाई की है।

धर्मेंद्र ने किया ट्वीट :

धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रेस्टोरेंट ओपनिंग के बारे में जानकारी दी थी। धर्मेन्द्र ने रेस्टोरेंट की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था, "प्रिय मित्रों, मेरे रेस्तरां 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं, हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां (ढाबा) 'ही मैन' की शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT