एकता कपूर ने दान की 1 साल की सैलरी
एकता कपूर ने दान की 1 साल की सैलरी Social Media
मनोरंजन

एकता कपूर ने दान की 1 साल की सैलरी, दिहाड़ी मजदूरों की करेंगी मदद

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त कोरोना वायरस से पूरा देश दहशत में है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2000 पार कर चुकी है। कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण परेशानी झेल रहे लोगों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं और पीएम केयर्स फंड में लगातार डोनेट कर रहे हैं। इसमें अब तक फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज मदद के लिए आगे आए। अक्षय कुमार से लेकर तमाम दिग्गजों ने अब तक पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपये दान किया हैं। अब इस लिस्ट में कंटेंट क्वीन कहलाने वाली निर्माता एकता कपूर भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में बड़ी रकम दान की है।

दिहाड़ी मजदूरों के लिए लिया फैसला:

लॉकडाउन के कारण मनोरंजन जगत को बड़ा नुकसान हो रहा है। मुंबई में सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई है। मशहूर निर्माता और टीवी क्वीन एकता कपूर को भी अपनी बालाजी प्रोडक्शन कंपनी बंद करनी पड़ी है। इस कंपनी में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं, जिनमें दिहाड़ी मजदूर भी शामिल हैं। एकता ने इन सभी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

एकता कपूर ने दान की एक साल की सैलरी:

आपको बता दें कि, एकता कपूर ने अपनी एक साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान की है। एकता कपूर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह मेरी पहली और प्रमुख जिम्मेदारी है कि, मैं उन विभिन्न फ्रीलांसरों और दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं। शूटिंग रुकने के कारण उन पर भारी दवाब आ गया है और उन्हें नुकसान भी हुआ है। मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि, पूरी 2.5 करोड़ रुपये है। सिर्फ एक ही समाधान है, साथ रहिए... सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए।"

लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद की जा सकती है। इस कड़ी में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सैफ-करीना और ऋतिक रोशन जैसे तमाम सितारे शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से एहतियात बरत रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT