फिल्मों के Online रिलीज पर INOX हुआ नाराज
फिल्मों के Online रिलीज पर INOX हुआ नाराज Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

फिल्मों के Online रिलीज पर INOX हुआ नाराज, इस निर्देशक ने कही ये बात

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। हालात कब तक सामान्य होंगे, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करना शुरू कर रहे हैं। निर्माताओं के इस कदम से सिनेमाघरों के मालिक बहुत नाराज हैं। शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा के बाद मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स ने एक प्रेस नोट जारी करके नाराजगी जताई थी, जिस पर निर्माता और निर्देशक कुणाल कोहली ने जवाब दिया है।

ट्विटर पर जारी किया स्टेटमेंट:

बता दें कि, बिना प्रोडक्शन हाउस या फिल्म का नाम लिए INOX ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि, ऐसा करना काफी असहज करने वाला है। इसमें लिखा गया है, "INOX एक प्रोडक्शन हाउस के अपनी फिल्म को थिएटर के बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले की निंदा करता है। प्रोडक्शन हाउस का ऐसा फैसला करना असहज और चकित करने वाला है।"

INOX ने कहा कि, सिनेमाघर और कंटेंट बनाने वाले लोग हमेशा से ही साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम करते आए हैं। जहां एक के काम से दूसरे को पैसे कमाने को मिलते हैं। आगे लिखा है, "इस मुश्किल समय में ये देखना बुरा लग रहा है कि, पार्टनर्स हमारी सहमति से बनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं रख रहे हैं।

कुणाल कोहली ने दिया रिएक्शन:

फिल्म 'फना' के निर्देशक कुणाल कोहली आईनॉक्स को निर्माताओं के साथ थियेटर में खाने-पीने की चीजों से होनेवाली कमाई शेयर करने के लिए कह रहे हैं। ट्विटर पर एक ट्वीट में 'फना' के निर्देशक कुणाल कोहली ने प्रश्न किया कि, क्या मल्टीप्लेक्स निर्माताओं को खाने-पीने की चीजों से हुई कमाई हिस्सा देते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आईनॉक्स बताएं कि, उनके राजस्व का कितना% टिकट बिक्री और फूड और बेवरेज पर आधारित है? कोई भी खाने के लिए थिएटर नहीं जाता है, है ना?"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT