R Balki On Nepotism
R Balki On Nepotism Social Media
मनोरंजन

Bollywood News: नेपोटिज्म की बहस में कूदे डायरेक्टर आर बाल्की,कही यह बात

Author : Sudha Choubey

R Balki On Nepotism: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। एक के बाद एक करके बॉलीवुड सितारे नेपोटिज्म पर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। अब हाल ही में चल रहे नेपोटिज्म के बहस पर फिल्ममेकर आर बाल्की भी कूद पड़े हैं।

बता दें कि, एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर आर बाल्की इंडस्ट्री में चल रही वंशवाद, गुटबाजी और पक्षपात जैसे मुद्दों पर बहस को बेवकूफी करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वंशवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा है कि, इस पूरी इंडस्ट्री में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसा कोई अभिनेता नहीं है। अक्षय की पैडमैन, अमिताभ की चीनी कम, पा और कई अन्य फिल्में बनाने वाले आर बाल्की का कहना है कि, लोग इस विषय पर अपने मनोरंजन के लिए बात कर रहे हैं और अच्छी बातों के बारे में नहीं बता रहे।

आलिया-रणबीर को लेकर कही यह बात:

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आर बाल्की ने माना कि, स्टार किड्स को पहली बार पर्दे पर काम करने के लिए एडवांटेज मिलता है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि, एक्टर्स जैसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेहद टैलेंटेड हैं और उनके जैसा कोई नहीं है। बाल्की बोले, सवाल ये है कि क्या उनके (स्टार किड्स) पास एक गलत या बड़ा एडवांटेज होता है? हां इस बात के कई अच्छे और बुरे पहलू हैं। लेकिन मैं सिर्फ एक सरल सवाल पूछूंगा। मुझे आलिया या रणबीर से बेहतर एक्टर ला दो फिर मैं बहस करने को तैयार हूं। ये बात उन लोगों के साथ नाइंसाफी है जो शायद बढ़िया एक्टर हैं।

डायरेक्टर आर बाल्की ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, दर्शक उन एक्टर्स को पर्दे पर नहीं देखना चाहते जो टैलेंटेड नहीं हैं। लेकिन कभी-कभी वो स्टार्स किड्स को पर्दे पर देखना चाहते हैं। बाल्की ने कहा, इस बात को समझिए कि दर्शकों को वो एक्टर्स नहीं पसंद, जिनमें टैलेंट नहीं होता।

आर बाल्की ने आगे कहा है कि, "इसे नकारना तो मुश्किल ही है, क्योंकि वंशवाद तो हर जगह होता है। अब महिंद्रा, अंबानी या बजाज को ही ले लीजिए। उनके पिता जी गुजर गए लेकिन किसी ने नहीं कहा कि, अब उनके व्यापार को उनके बच्चे आगे नहीं बढ़ाएंगे। किसी और को बढ़ाना चाहिए। यह तो हर क्षेत्र में होता है। यहां तक कि, कोई सब्जी वाला भी अगर गुजर जाता है, तो उसके व्यापार को भी उसके बच्चे ही आगे बढ़ाते हैं। तो मुझे लगता है कि, इस समय इस मुद्दे पर बहस करना बेवकूफी है।"

आउटसाइडर्स को लेकर कही यह बात:

बाल्की यह भी मानते हैं कि, "एक आउटसाइडर्स के लिए इस इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं है। वह कहते हैं, 'यह समझना जरूरी है कि दर्शकों को भी बिना हुनर वाले कलाकार पसंद नहीं आते। कभी-कभी तो दर्शक ही स्टार किड्स को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। लेकिन, यह सिर्फ पहला ही मौका होता है। उसके बाद किसी भी कलाकार को अपने दम पर ही आगे बढ़ना होता है। मैं मानता हूं कि, एक बाहरी के लिए फिल्मों में जगह बनाना अभी भी बहुत मुश्किल है। लेकिन, हुनर को मौके मिलते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT