कंगना से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में नहीं वसूल पाईं लागत
कंगना से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में नहीं वसूल पाईं लागत Raj Express
मनोरंजन

फ्लॉप शो 2022 : कंगना से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में नहीं वसूल पाईं लागत

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। फिल्मों को चलाने के लिए बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और सेट्स काफी नहीं होते। ऑडियंस को अगर फिल्मों में कुछ चाहिए तो वह है, एंटरटेंनमेंट, एंटरटेंनमेंट और सिर्फ एंटरटेंनमेंट और इस साल बॉलिवुड इस मामले में अनलकी साबित हुआ है।

यहां तक कि अक्षय कुमार और कंगना रनौत जैसे मंझे हुए एक्टर्स की फिल्में भी 2022 में औंधे मुंह गिरी हैं। इसके उलट पुष्पा और केजीएफ 2 जैसी साउथ की मूवीज ने हिन्दी पट्टी की ऑडियंस को ज्यादा रिझाया है।

टॉलिवुड ही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग सब्जेक्ट्स को कवर करने वाली सीरिज और फिल्में भी बॉलिवुड को टक्कर दे रही हैं। चलिए आपको बताते हैं, इस साल के बड़े बजट की फिल्मों के फ्लॉप शो के बारे में।

पृथ्वीराज :

हालांकि पृथ्वीराज अब भी थिएटर्स में चल रही है, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया और अब तक के कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 250 करोड़ के बजट की यह फिल्म अपनी आधी कीमत भी बड़ी मुश्किल से ही वसूल कर पाएगी। अब तक इस फिल्म ने 39 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

बच्चन पांडे :

अक्षय कुमार, कृति सैनन अभिनीत इस फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपए था, जबकि कमाई 50 करोड़ रुपए आंकी गई।

गंगूबाई काठियावाड़ी :

इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आए थे, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था, जबकि कमाई 128 करोड़ रुपए रही।

जयेशभाई जोरदार :

रणवीर सिंह की मौजूदगी में इस फिल्म की लागत 90 करोड़ रुपए आई, जबकि यह सिर्फ 15 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

धाकड़ :

कंगना रनौत की इस फिल्म को 95 करोड़ रूपए में बनाया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 3.77 करोड़ रूपए की ही कमाई कर पाई।

अटैक :

जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत की इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का बजट लगभग 70 करोड़ रुपए था, जबकि कमाई 15 करोड़ रुपए ही हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT