Himanshu Khurana
Himanshu Khurana  Social Media
मनोरंजन

घर में कैद हिमांशी ने बनाई रोटियां, झाडू लगाते दिखीं शिल्पा शेट्टी

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है। इस 21 दिनों के लॉकडाउन में सितारे लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रसंशकों से जुड़े हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे है।

कैसा है वीडियो:

सामने आए इस वीडियो में हिमांशी खुराना रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो को फिल्म क्रिटिक्स वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें हिमांशी रोटी बनाते हुए दिख रही हैं। हिमांशी इस वीडियो में रोटी बनाते हुए अंग्रेजी गाना भी गा रहीं हैं। हिमांशी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहें है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हिमांशी के अलावा बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जो घर में रहकर घर का काम खुद कर रहें हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ का वीडियो वायरल हुआ, जिसे सभी ने पसंद किया।

वायरल हो रहा शिल्पा शेट्टी का वीडियो:

आपको बता दें कि, हिमांशी खुराना के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी झाडू लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सफाई करते हुए दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने सभी वर्कर्स के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ दिनों से अपने गार्डन की सफाई कर रही हूं। ऐसे ही समय में हमें इस बात का एहसास होता है। हमारी जिंदगी हमारे हाउस हेल्पर्स और स्टाफ की बदौलत कितनी आसान हो जाती है। आज मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी जिंदगी आसान बनाई है। इन्हीं लोगों की वजह से हम बाहर निकल पाते हैं और अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। जब सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा तो मेरा सभी से निवेदन है कि, आपके घर में काम कर रहे कर्मचारियों के महत्व को सराहें और उनकी तारीफ करें।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT