Hrithik Roshan Tweet Viral
Hrithik Roshan Tweet Viral Social Media
मनोरंजन

ऋतिक रोशन का खुलासा, क्रिश होता तो कोरोना वायरस खत्म कर देता

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं। इस वायरस से संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां कोरोना वायरयस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा कर रखी है। वहीं, इस खतरनाक वायरस को खत्म करने को लेकर हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

वायरल हो रहा है ऋतिक रोशन का ट्वीट:

ऋतिक रोशन ने बड़े पर्दे पर सुपरहीरो 'क्रिश' का किरदार निभाया है। कोरोना वायरस के तबाही के बीच इस खतरनाक वायरस को खत्म करने को लेकर ऋतिक रोशन ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फैन ने पूछा ऋतिक से ये सवाल:

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बेटों के साथ एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए ऋतिक से पूछा, क्या ऋतिक के हाथ में सिगरेट है या मैं गलत देख रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि, ऐसा ना हो क्योंकि इससे मुझे बहुत बुरा महसूस होता है।

फैन के सवाल का ऋतिक ने दिया जवाब:

अभिनेता ने भी फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "मैं नॉन स्मोकर हूं।" ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, "और अगर में क्रिश होता तो सबसे पहले इस वायरस को खत्म करने के बाद मैं इस ग्रह से हर आखिरी सिगरेट को नष्ट कर देता। ऋतिक रोशन के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि, कोरोना वायरस को लेकर अभिनेता ऋतिक रोशन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जागरुक करने में लगे हुए हैं। वह अपने मैसेज के जरिए इस वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहें हैं। इतना ही नहीं वह आरोग्य सेतु ऐप को भी अधिक से अधिक डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, जब सुजैन, ऋतिक और बच्चों संग रहने के लिए उनके घर आई थीं, तो ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने सुजैन को सपोर्टिव और समझदार कहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT