IIFA Award 2020
IIFA Award 2020 Sudha Choubey - RE
मनोरंजन

IIFA Award 2020: प्रदेश की धरती पर चमकेंगे फिल्मी जगत के सितारें

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने IFFA द्वारा मध्यप्रदेश में अवार्ड समारोह-2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। IFFA अवार्ड-2020 भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि, आइफा अवॉर्ड के तहत हर साल भारतीय सिने जगत के पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी।

पीसी शर्मा ने कहा :

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, आइफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन होने से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में होगा। समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में होगा, जिस पर 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार इस समारोह में पूरा सहयोग देगी। समारोह के दौरान स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा मध्यप्रदेश :

मंत्री ने बताया कि, समारोह में स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस आयोजन से मध्यप्रदेश पूरे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। पहला आईफा अवार्ड समारोह वर्ष 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। आईफा अवार्ड से फिल्म जगत की महान हस्ती अमिताभ बच्चन का जुड़ाव मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है।

तीन दिन का होगा समारोह :

आपको बता दें कि, तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। आइफा अवॉर्ड 2020 इस आयोजन से मध्यप्रदेश पूरे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT