साउथ के मेगास्‍टार विजय के घर आयकर का छापा
साउथ के मेगास्‍टार विजय के घर आयकर का छापा Social Media
मनोरंजन

साउथ के मेगास्‍टार विजय के घर आयकर का छापा, रोकनी पड़ी शूटिंग

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभिनेता विजय से पूछ-ताछ की। ये पूछताछ सिनेमा से जुड़े आयकर से जुड़ी हुई थी। विजय अपनी आने वाली फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग में व्यस्त थे। आयकर अधिकारी बिना बताए फिल्म सेट पर पहुंचे और ऐक्‍टर से वहीं इस बाबत पूछताछ की। इसके कारण फिल्म को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया।

आयकर अधिकारी करेंगे जांच :

आयकर अधिकारी AGS सिनेमा और सिनेमा निर्माता अम्बू चेलियान की संपत्ति की जांच करेंगे। AGS सिनेमाज ने विजय की पिछली सुपरहिट फिल्म 'बिगिल' को प्रोड्यूस किया था। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सोशल मीडिया पर फिल्म की आय को लेकर काफी चर्चा हुई।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार :

खबर यह भी है कि, इनकम-टैक्स वालों ने 5 फरवरी की सुबह AGS एंटरप्राइजेज की प्रॉपर्टीज पर छापा मारना शुरू किया है। इस वजह से विजय ने 'मास्टर' की शूट‍िंग बीच में ही रोक दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक अध‍िकारी ने बताया, 'हमें जानकारी मिली थी कि, विजय ने 'बिगिल' के लिए बहुत बड़ी रकम कैश में ली है।'

'बिगिल' ने कमाए थे इतने करोड़ :

फिल्म ‘बिगिल’ की बात करें, तो इस फिल्म को 180 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। एटली कुमार डायरेक्टेड इस फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में ही दुनियाभर से 185 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने इंडिया में 208 करोड़ रुपए और इंटरनेशनल मार्केट में 93 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यानी फिल्म ने टोटल 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की थी।

बता दें, फिल्म 'बिगिल' के प्रमोशन के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर अर्चना कलपथी ने बताया था कि 'बिगिल' का बजट 180 करोड़ है। इसके अलावा 1 फरवरी को उन्होंने AGS सिनेमाज में 'बिगिल' के 100वें दिन के सेलिब्रेशन की फोटो क्ल‍िपिंग्स भी शेयर की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT