'अंग्रेजी मीडियम' का पोस्टर
'अंग्रेजी मीडियम' का पोस्टर Social Media
मनोरंजन

अंग्रेजी मीडियम का पोस्टर, इरफान ने शेयर किया दिल छूने वाला वीडियो

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इरफान खान अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को लेकर वापस आ गए हैं। फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर 13 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है। 'अंग्रेजी मीडियम' के प्रशंसक बहुत उत्सुक हैं और यही कारण है कि, इरफान खान बहुत लंबे समय के बाद फिल्म में आएंगे। प्रशंसकों ने ईमानदारी से इरफान के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है, जो कैंसर से जूझ रहे थे और अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का पोस्टर लॉन्च किया गया। पोस्टर के साथ फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा यह भी बताया है।

इरफान ने शेयर किया वीडियो :

इरफान ने इस पोस्टर के साथ एक दिलचस्प वीडियो भी साझा किया। इस वीडियो में वह कह रहें है कि, "हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार। मैं इरफ़ान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। यह फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम मेरे लिए बहुत ख़ास है। यक़ीन मानिए, मेरी दिली ख़्वाहिश थी, इस फ़िल्म को उतनी ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं, किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा, आपको इत्तला कर दी जाएगी।

इरफान आगे कहते हैं कि, कहावत है, when live gives you lemon, you make a lemonade. बोलने में अच्छा लगता है, पर सच में जब ज़िंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है, तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपके पास ऑप्शन ही क्या है, पॉजिटिव रहने के अलावा। इन नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं, यह आप पर है। तो हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है। मुझे उम्मीद है, यह फिल्म आपको हंसाएगी, सिखाएगी, रुलाएगी, फिर हंसाएगी शायद। इसके बाद इरफ़ान अंग्रेज़ी में कहते हैं- Be kind to each other and watch the trailer... and wait for me...''

इरफान खान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं फैंस :

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मेडॉक फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए वीडियो में इरफान की आवाज में फिल्म के प्रमोशन से दूर रहने का दर्द सुनाई दे रहा है। उनके मुताबिक, वे अपनी बीमारी के चलते इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इरफान खान की वापसी वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का सभी को इंतजार है। इरफान खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान आगामी 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के लिए एक साथ अभिनय कर रहे हैं, दोनों की केमिस्ट्री देखने में मजेदार होने वाली है।

ऐसा है पोस्टर :

फिल्म के इस पोस्टर में इरफान खान इंग्लैंड की महारानी के गार्ड के रूप में दिख रहे हैं और उनके साथ राधिका भी दिख रही हैं। फिल्म में राधिका ने उनकी बेटी का किरदार निभाया है। बता दें कि, पिछले काफी समय से इरफान कैंसर से जूझ रहे हैं और अभी भी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका डायरेक्शन होमी अदजानिया ने किया है। यह सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है और यह 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

वरुण धवन ने किया ट्वीट :

बता दें कि, ऋतिक रोशन और वरुण धवन जैसे दिग्गज एक्टर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें इरफान फैन्स से इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। वरुण धवन ने टीज़र को रीट्वीट करते हुए लिखा कि बेहद ख़ूबसूरत है। फिल्म मेहनत और जज़्बे के साथ बनायी गयी है। इरफान सर, हम आपका इंतज़ार कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT