Siya Kakkar Death
Siya Kakkar Death Social Media
मनोरंजन

सिया कक्कड़ की मौत पर जय भानुशाली ने दिया रिएक्शन, शेयर किया वीडियो

Author : Sudha Choubey

टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने बीते दिन 25 जून 2020 को आत्महत्या कर लिया, वो महज 16 साल की थीं। सिया के निधन के बाद से ही उनका परिवार और उनके फैंस काफी सदमे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया कई दिनों से डिप्रेशन में थीं। उनके सुसाइड की खबर सुनने के बाद टीवी एक्टर और एंकर जय भानुशाली ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर सिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जय भानुशाली ने शेयर किया ये वीडियो:

आपको बता दें कि, एक्टर जय भानुशाली ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सिया के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो कह रहे हैं, "मुझे सिया कक्कड़ के बारे में पता चला, जिन्होंने आत्महत्या कर ली है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, लेकिन ये सब हो क्या रहा है। आप लोग क्या कर रहे हैं ये। हर एक की जिंदगी में कुछ न कुछ परेशानियां होती हैं। किसी की जिंदगी ऐसी नहीं है कि, एक दम मजे में चल रही है इस महामारी में। लेकिन आप लोग ऐसा कदम नहीं उठा सकते। ये सही नहीं है। आप अपनी परेशानी तो कम कर रहे हैं लेकिन सोचिए अपने मां-बाप के बारे में। इतना सबकुछ उन्होंने आप लोगों के लिए ऊपर इंवेस्ट किया है। आप ये एक कदम उठाकर उनकी सारी मेहनत पानी में फेर रहे हैं।"

प्लीज इंस्पायर मत करिए...

जय ने अपने वीडियो में आगे कहा, "एक पिता होने के नाते मुझे बहुत दुख पहुंच रहा है। बच्चे आजकल इतनी आसानी से ये कदम कैसे उठा रहे हैं। अगर आपको दिक्कत है, तो अपने दोस्तों से बात करिए। अगर कोई सुसाइड कर रहा है, तो प्लीज उससे आप इंस्पायर मत होइए। कोई और सुसाइड कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप भी करेंगे, प्लीज।"

लिखा ये कैप्शन:

जय ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सुसाइड हर चीज का हल नहीं है। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अपने मां-बाप के बारे में सोचिए। पेरेंट्स से बड़ा और कुछ भी नहीं है। सब ठीक हो जाएगा बस लड़ते रहिए।"

नहीं मिला सुसाइड नोट:

बता दें कि, पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित अपने घर में 16 वर्षीय टिक टॉक स्टार ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि, लड़की के टिकटॉक पर 10 लाख से ज्यादा फोलोअर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.35 लाख फोलोअर हैं। पुलिस ने बताया कि, उनके पिता को वह सुबह नौ बजे फंदे से लटकी दिखी थी। बाद में पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT