मैडम तुसाद में काजल अग्रवाल का Wax स्टैच्यू
मैडम तुसाद में काजल अग्रवाल का Wax स्टैच्यू Social Media
मनोरंजन

मैडम तुसाद में काजल अग्रवाल का Wax स्टैच्यू, देखें तस्वीरें

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल के फैंस के लिए बड़ी खबर है। खबर यह है कि, सिंगापुर के मैडम तुसाद में उनका वैक्स स्टैचू लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि, काजल साउथ की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गई हैं, जिनके स्टैच्यू को सिंगापुर के मैडम तुसाद में जगह मिली है। काजल ने यह खबर दिसंबर में दी थी कि, उनका स्टैच्यू सिंगापुर के मैडम तुसाम म्यूजियम में लगने जा रहा है।

स्टैच्यू के अनावरण के दौरान परिवार भी रहा मौजूद :

बुधवार को काजल के स्टैच्यू का अनावरण किया गया है। उस दौरान काजल का परिवार भी उनके साथ मौजूद था। इस दौरान काजल पिंक पर्पल कलर के शानदार आउटफिट में नजर आईं। आपको बता दें कि, काजल पहली साउथ की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है। इससे पहले साउथ अभिनेता महेश बाबू को ही ये सम्मान दिया गया है।

परिवार के साथ मस्ती करते दिखी काजल :

बता दें कि, अपने वैक्स स्टेचू के साथ काजल अग्रवाल और उनकी बहन ने जमकर मस्ती की। कभी तो इन दोनों ने पोज दिए, तो कभी वैक्स स्टैच्यू को निहारा। उनके स्टैच्यू से जुड़ी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने स्टैच्यू के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। मैडम तुसाद म्यूजियम में अपना स्टैच्यू पाकर काजल काफी खुश हैं।

काजल ने पोस्ट की है तस्वीरें :

काजल ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार और फैंस का शुक्रिया किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "आमतौर पर कुछ विशेष चीजों के चलते सफलता को मापा जाता है, जैसे कि एक नया घर, एक स्वैंकी कार, फर्स्ट क्लास कैटेगरी में विदेशी यात्रा। मैंने कभी भी इन सभी चीजों को रोमांच के तौर पर महसूस नहीं किया है।"

सिंघम से बॉलीवुड में एंट्री :

काजल अग्रवाल ने अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। काजल अग्रवाल ने अपनी एक्टिंग से केवल साउथ इंडियन फैंस का ही दिल नहीं जीता है, बल्कि उत्तर भारत में भी उनके करोड़ो फैंस हैं। 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काजल ने हर किसी को अपना दिवाना बनाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT