सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म, इनसाइडर और आउटसाइडर, भेदभाव का मुद्दा गरमा गया है। करण, आलिया, सोनम, सोनाक्षी को जहां नेपोटिज़्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, तो वहीं फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर समेत कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जो नेपोटिज्म़ विवाद को गलत बता रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी दोस्त सोनम कपूर का और करण जौहर का बचाव किया है। स्वरा का इन दोनों कलाकार का बचाव करना अभिनेत्री कंगना रनौत को पसंद नहीं आया और उन्होंने स्वरा पर नाराजगी जाहिर की है।
स्वरा भास्कर ने किया सोनम-करण का बचाव:
बात-चीत के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा, "हमें हर मुश्किल मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए, लेकिन एक सभ्य तरीके से। लेकिन अभी जो चीज़ें कहीं जा रही हैं, लोग करण को ब्लेम कर रहे हैं वो गलत है। इस मामले में करण को बुरा भला कहना, उन्हें अपमानित करना गलत है। मुझे नहीं लगता कि करण, आलिया या सोनम ने ऐसा कुछ भी किया जिससे सुशांत के करियर पर असर पड़ा हो। ये आरोप गलत हैं।"
कंगना की टीम ने स्वरा को कहा चापलूसी:
अभिनेत्री कंगना रनौत की टीम ने इस बयान पर आधारित एक ख़बर को रिट्वीट करते हुए लिखा, "स्वरा चापलूसी करते वक्त प्लीज़ यह मत भूलिए कि, कंगना बहुत रिक्वेस्ट के बाद शो पर गई थीं। वह एक सुपस्टार थीं और करण पेड होस्ट। अगर चैनल कुछ चाहता, तो उसे हटाना उनके हाथ में नहीं था और कंगना की आवाज़ को लोगों तक पहुंचाने के लिए करण जौहर की ज़रूरत नहीं है।"
स्वरा भास्कर ने शेयर किया था वीडियो:
स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ''एक पल रुकते हैं और इस बात की तारीफ करते हैं कि, करण जौहर ने सवाल का जवाब दिया और वो भी पूरी सच्चाई के साथ। साथ ही ये भी याद रखा जाए कि, करण ने अपने शो में से नेपोटिज्म वाला कमेंट (कॉफी विद करण में कंगना रनौत का जवाब) नहीं हटाया था जबकि वो ऐसा कर सकते थे।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।