रियलिटी शो 'लॉकअप' को होस्ट करेंगी कंगना रनौत
रियलिटी शो 'लॉकअप' को होस्ट करेंगी कंगना रनौत Pankaj Pandey
मनोरंजन

रियलिटी शो 'लॉकअप' को होस्ट करेंगी कंगना रनौत

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर ने बड़े और सबसे बेबाक रियलिटी शो 'लॉकअप : बैडएस जेल, अत्याचारी खेल' का ऐलान कर दिया है। इस अभूतपूर्व रियलिटी शो में 16 विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ को महीनों तक लॉकअप में एक साथ रखा जाएगा और उनसे उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। इसके अलावा बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इस शो की होस्ट के रूप में नजर आएंगी।

लॉकअप एक दिलचस्प कैपटिव रियलिटी शो है, जिसमें आपको आपकी सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं। एक डेरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। ये सारी खूबियां मनोरंजन का एक परफेक्ट मिश्रण साबित होंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्टेंट क्वीन एकता कपूर एवं एम एक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी ने अपनी तरह के इस पहले फॉर्मेट के लिए होस्ट के रूप में कंगना रनौत के नाम की घोषणा की। इस मौके पर अल्ट बालाजी ग्रुप के सीओओ ज़ुल्फिकार खान, एमएक्स मीडिया के सीओओ निखिल गांधी, और एम एक्स प्लेयर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड - कॉन्टेंट एक्विजिशंस, मानसी श्रीवास्तव भी मौजूद थे, जहां इस डायनामिक शो के लोगों का अनावरण किया गया।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा, "मैं इतने अनोखे और बेहतरीन कॉन्सेप्ट के साथ ओटीटी में प्रवेश करने को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। अल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर दोनों का स्तर और पहुंच बहुत बड़ी है। मुझे यकीन है कि यह शो मुझे अपने फैंस से जुड़ने और ‘लॉक अप’ की होस्ट के रूप में उनका मनोरंजन करने का बढ़िया मौका देगा। मैं बॉस लेडी एकता कपूर को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं हमेशा उनकी सराहना करती हूं और मेरे दिल में उनके लिए बहुत सम्मान है। मुझे खुशी है कि मेरे ओटीटी डेब्यू के लिए भी वो मेरे साथ रहीं। मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहूंगी कि अब तक के सबसे निडर शो के लिए तैयार हो जाइए!"

लॉक अप के लॉन्च को लेकर एकता आर. कपूर कहती हैं, "मुझे भारत के सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो लॉक अप की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसे टैलेंट की पावर हाउस और शानदार अभिनेत्री कंगना रनौत होस्ट करेंगी। कंगना मेरी करीबी दोस्त रही हैं और मुझे खुशी है कि मैं उनके पहले डिजिटल डेब्यू पर उन्हें सपोर्ट कर रही हूं और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं। लॉक अप, बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें एक मनोरंजक रियलिटी शो की तमाम खूबियां हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट भी बहुत बढ़िया है और मुझे यकीन है कि यह दर्शकों में दिलचस्पी जगाएगा और रियलिटी शोज़ के लिए एक नया मापदंड स्थापित कर देगा। मुझे खुशी है कि एम एक्स प्लेयर ने अल्ट बालाजी के साथ साझेदारी की है। मैं इस टीम को शुभकामनाएं देती हूं और मुझे यकीन है कि वो ‘लॉक अप’ के साथ इतिहास रचेंगे और यह जबर्दस्त सफलता हासिल करेगा।"

एमएक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी ने कहा, "एम एक्स हमेशा मार्केट का रुख बदलता रहा है। हम ऐसे प्रोडक्ट और कॉन्टेंट तैयार करते हैं, जो हमारे विशाल दर्शक वर्ग को अपील करते हैं और इसी खासियत ने आज हमें भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनाया है। ‘लॉक अप’ भारतीय एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम का रुख बदलने की दिशा में हमारा एक और कदम है। यह पहला ऐसा डिजिटल नॉन-फिक्शन शो है, जो भारत में अप्रत्याशित स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT