गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार
गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार Social Media
मनोरंजन

गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, परिजनों ने दी जानकारी

Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार।

  • परिजनों ने ट्विटर के जरिये दी जानकारी।

  • ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #लता_मंगेशकर।

  • फ़ैल रही है लता मंगेशकर के निधन की झूठी खबर।

राज एक्सप्रेस। स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरूवार रात अचानक सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैल गई। अफवाह फैलता हुआ देख उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया के जरिये उनकी सेहत की जानकारी दी और कहा कि, वो बिल्कुल ठीक हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

ट्वीट कर परिवार वालों ने दी जानकारी :

बता दें कि, प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर की हालत अभी स्थिर है। गुरूवार को देर रात लता मंगेशकर के ट्विटर से ट्वीट किया गया, "लता दीदी की हालत में सुधार। अब वो पहले से बेहतर हैं। हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने दीदी की अच्छी सेहत के लिए दुवाएं की।"

उड़ रही थी लता दीदी के निधन की खबरें :

सोशल मीडिया पर गुरूवार देर रात अचानक लता दीदी के निधन की खबरें वायरल होने लगी। ट्विटर, व्हाट्सऐप पर अफवाह तेजी से फैलाई जा रही है। इस अफवाह को फैलता देख फौरन उनके परिवार ने स्वास्थ रिपोर्ट जारी किया।

लता मंगेशकर की टीम ने कहा :

उनके परिवार ने लोगों से लता दीदी के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है और लोगों से अफ़वाह से दूर रहने की बात कही है। लता मंगेशकर की टीम के अनुसार, उनकी तबीयत पहले से ठीक है, लोगों से अनुरोध है कि, अफवाह न फैलाएं। आइए हम उनकी लंबी उम्र की दुआएं करें।

सोमवार को हुई थी हॉस्पिटल में भर्ती :

सांस लेने में परेशानी के बाद लता मंगेशकर को सोमवार (11 नवंबर) सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके जल्दी से ठीक होने की दुआएं देश-विदेश में तमाम प्रशंसकों संग बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी मांगी जिनमें हेमा मालिनी और शबाना आजमी भी शामिल हैं।

"फिल्मी जगत से लेकर राजनीतिक हस्तियां और आम लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं"

मधुर भंडाकर ने किया ट्वीट :

फिल्ममेकर मधुर भंडाकर ने भी ट्वीट कर लता मंगेशकर की तबीयत की जानकारी दी और कहा कि, लता मंगेशकर की हालत स्थिर है।

हेमा मालिनी ने ट्वीट किया :

लता मंगेशकर के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है, जिससे एहसास होता है कि, लता मंगेशकर की बीमारी गंभीर है। हेमा मालिनी ने ट्वीट किया और लता जी के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, "लता मंगेशकर जी के लिए प्रार्थना, जो अस्पताल में भर्ती हैं और खबर है कि, उनकी हालत गंभीर है। भगवान उन्हें इस संकट से बाहर निकलने की शक्ति दें, जिससे वो हमारे बीच बनी रहें। राष्ट्र की भारत रत्न, भारत की कोकिला लता जी के लिए दुआ करती हूं।"

एक यूजर ने ट्वीट करके अफवाहों से दूर रहने को कहा :

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर लता जी के निधन की खबरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसके लिए एक यूजर ने ट्वीट करके अफवाहों से दूर रहने को कहा। यूजर ने ट्वीट करके लिखा, "ध्यान दें: स्वर कोकिला लता जी की मृत्यु की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही हैं, जोकि फ़र्जी हैं। लता जी की टीम ने उनके स्थिर व सुधरते स्वास्थ्य की जानकारी दी है। अफवाहों से बचें ! जय हिंद"

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #लता_मंगेशकर :

सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर #लता_मंगेशकर खूब ट्रेंड कर रहा है, हर कोई उनकी सेहत को लेकर ट्वीट कर रहा है। आइए देखते हैं ट्वीट्स।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT