नोरा फतेही का गाना 'एक तो कम जिंदगानी'
नोरा फतेही का गाना 'एक तो कम जिंदगानी'  Social Media
मनोरंजन

अपने नए गाने से नोरा फतेही ने मचाया Youtube पर तहलका

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • नोरा फतेही के नए गाने ने मचाया तहलका

  • एक्ट्रेस रेखा के पुराने गाने का रीमेक वर्जन

  • जबरदस्त बीट्स और धमाकेदार बेस वाला गाना

  • अपने डांस से नोरा ने लोगों को किया झूमने पर मजबूर

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही को भला कौन नहीं जानता। अक्सर वो अपने वीडियो और डांस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, नोरा का एक गाना रिलीज हुआ है। यह जबरदस्त बीट्स और धमाकेदार बेस वाला सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

रेखा के जन्मदिन पर किया गया रिलीज :

सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख की आगामी फिल्म मरजावां से गुरूवार को एक नया गीत जारी किया। यह गाना बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रेखा के जन्मदिन के अवसर पर 'एक तो कम जिंदगानी' शीर्षक वाला गीत अभिनेत्री को समर्पित किया है। यह गाना रेखा के ही एक पुराने गाने का रीमेक वर्जन है।

नोरा का जबरदस्त डांस :

इस गाने में नोरा एक बार फिर अपने एनर्जेटिक डांसिंग अवतार में दिख रही हैं। वाइट ड्रेस में नोरा का अंदाज एकदम कातिलाना नजर आ रहा है। वहीं नोरा के डांस मूव्स भी एक से बढ़कर एक हैं। बुधवार को 'मरजावां' मेकर्स ने सोशल मीडिया पर गाने का टीज़र रिलीज किया गया था। इससे पहले नोरा 'सत्यमेव जयते' के सांग 'दिलबर-दिलबर' और 'बाटला हाउस' के सांग 'साक़ी-साक़ी' से धमाल मचा चुकी हैं। वहीं कुछ दिन पहले नोरा फतेही और विक्की कौशल का एल्बम सांग 'बड़ा पछताओगे' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था।

नोरा का जबरदस्त डांस

गाने को मिले लाखों व्यूज :

गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डायलॉग अभी से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है 'कल मेरी शादी है आज आजादी है'.. गाने में नोरा फतेहा का हॉट डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। चंद मिनटों में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

नेहा कक्कड़ और यश नार्वकर ने गाया है यह गाना :

पुराने गाने की बात करें तो ये गाना रेखा पर फिल्माया गया था। इस गाने को सपना मुखर्जी ने गाया था और कल्याण जी-आनंद जी ने म्यूजिक दिया था। वहीं अब रिक्रिएट गाने को नेहा कक्कड़ और यश नार्वकर ने गाया है, जबकि इस गाने के बोल ए एम तुराज ने लिखे हैं और म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है।

गाने को लेकर नोरा ने कहा:

गाने के बारे में बात करते हुए नोरा ने कहा, "भूषण कुमार और निखिल आडवाणी सर ने मुझे दिलबर और साकी-साकी के साथ जीवन भर का अवसर दिया। मैं हमेशा उनके विश्वास और मुझ पर विश्वास करने और बॉलीवुड में अपनी यात्रा का मार्गदर्शक बनने के लिए उनकी आभारी रहूंगी। निखिल सर अपनी फिल्मों और गानों को पेश करने के तरीके में बहुत मेहनत करते हैं, चाहे वह स्क्रीन प्ले हो या सीन। यह हमेशा उनके और उनकी टीम के साथ काम करने की खुशी है।"

बदली गई रिलीज डेट :

बता दें कि, फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया मुख्य किरदार में है। फिल्म में रितेश देशमुख भी नजर आएंगे, जो विलेन के रोल में है। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है। ये फिल्म 15 नवबंर को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज हो रही है, जिसकी वजह से इसकी रिलिजि डेट आगे बढ़ा दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT